द लोकतंत्र : बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। शुक्रवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया। इसके तहत उनके समर्थकों ने पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर रेलवे ट्रैक खाली कराया।
आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर
उधर, प्रशांत किशोर (PK) भी BPSC अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। छात्रों का विरोध 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा के दौरान हुए हंगामे के बाद से जारी है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में पेपर लीक हुआ, जिसके चलते उन्होंने परीक्षा रद्द करने और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें : पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर टूटा प्रशासन का क़हर, प्रशांत किशोर लाठीचार्ज से पहले चलते बने
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को अब राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का आह्वान करते हुए सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर छात्रों के आंदोलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर नारेबाजी की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाया और स्थिति को नियंत्रण में लाया।
BPSC परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, और यह मुद्दा अब प्रदेश में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है।