Politics

PM in Kashi : जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं – पीएम मोदी

PM in Kashi: Those who have lost their senses are calling my Kashi children drug addicts - PM Modi

द लोकतंत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (PM in Kashi) के दौरे पर हैं। लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी का वाराणसी दौरा सियासी तौर पर काफी अहम है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के गठबंधन और राहुल गांधी को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा, दशकों दशक के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे धकेला है। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया। यहां के नौजवानों ने उनका भविष्य छिना।

पीएम मोदी ने राहुल की टिप्पणी की आलोचना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, कांग्रेस के युवराज ने काशी की धरती पर आकर कहा कि काशी के नौवजवान नशेड़ी हैं। ये कैसी भाषा है। मोदी को गाली देते-देते इन्होंने दो दशक बीता दिए। अब ये काशी के नौजवानों पर ही अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो मेरे काशी बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। कांग्रेस पूरी तरह से हताश है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, अरे घोर परिवारवादियों यूपी का युवा तो विकसित यूपी बनाने में लगा है। यूपी के युवाओं का अपमान कभी नहीं भूला जाएगा। इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि हर चुनाव में साथ आते हैं और परिणाम शून्य आता है तो एक-दूसरे को गाली देते हैं और अलग हो जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, काशी तो संवरने वाला है। यहां रोड भी बनेंगे, ब्रिज भी बनेंगे, भवन भी बनेंगे। लेकिन, मुझे तो यहां जन-जन को संवारना है, हर मन को संवारना है और एक सेवक बनकर संवारना है, साथी बनकर संवारना है। काशी शिव की भी नगरी है, ये बुद्ध के उपदेशों की भी भूमि है। काशी जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली भी है और आदि शंकराचार्य को भी यहां से बोध मिला था।

कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

बता दें, पीएम मोदी ने सीर गोवर्धन गांव में संत रविदास मंदिर में पूजा की। प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा मंदिर परिसर में संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने, बनास डेयरी प्लांट समेत 10972 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3344 करोड़ की एक दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर