द लोकतंत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में विकास की नई सौगात दी। गया जी की पावन धरती से उन्होंने करीब 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसी के साथ उन्होंने दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मगही भाषा से शुरू किया संबोधन
गया जी में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा मगही में जनता को संबोधित करते हुए कहा, “हम अपने सब के अभिनंदन कर ही, मोक्ष आउ ज्ञान के धरती गया जी से हम सबके अभिनंदन कर ही।” उन्होंने कहा कि मुझे जनता का सेवक बनकर काम करने में गर्व होता है और यही मेरे जीवन का उद्देश्य है।
भ्रष्टाचार पर सख्ती का संदेश
पीएम मोदी ने नए कानून का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें सीएम और पीएम तक सब दायरे में आएंगे। अगर किसी को भ्रष्टाचार के मामले में 30 दिन तक जमानत नहीं मिलती है, तो 31वें दिन उसे पद छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जेल में रहकर सरकार चलाने का कोई अधिकार नहीं है। यह कानून भ्रष्टाचारियों पर सीधा वार करेगा।
पीएम आवास योजना पर बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका संकल्प है कि जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता, तब तक पीएम आवास योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बीते 11 साल में देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं, जिनमें केवल बिहार में 38 लाख घर शामिल हैं। गया जी में अब तक 2 लाख से अधिक परिवारों को आवास का लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में दिवाली और छठ पूजा की रौनक पहले से ज्यादा होगी, क्योंकि पीएम आवास योजना से हजारों नए परिवारों को घर मिल चुका है।
गया जी की पहचान और विकास
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि गया जी अध्यात्म और शांति की भूमि है, जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ। यहां की जनता की लंबे समय से इच्छा थी कि इस नगरी को सिर्फ ‘गया’ नहीं बल्कि ‘गया जी’ कहा जाए। उन्होंने कहा कि यह निर्णय ऐतिहासिक है और इसके लिए बिहार सरकार को बधाई।