Politics

चाचा-भतीजा के बीच सियासी बयानबाजी, शरद पवार बोले – उस व्यक्ति को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए

Political rhetoric between uncle and nephew, Sharad Pawar said - that person should not be taken seriously

द लोकतंत्र : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार और उनके भतीजे उपमुख्यमंत्री अजित पवार में पार्टी को लेकर जुबानी जंग जारी है। दरअसल अजित पवार ने लोकसभा चुनाव को लेकर अभी 4 सीटों का एलान कर दिया है जिसके बाद शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शरद पवार ने कहा कि हम विचारों से बंधे हैं, अवसरवादी नहीं हैं। उस व्यक्ति को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। शरद पवार ने चंद शब्दों में ही अजित पवार पर हमला बोला है।

भतीजे अजित ने चाचा शरद पवार की राजनीति पर कई सवाल खड़े क‍िए

बता दें, कार्यकर्ताओं के शिविर में बोलते हुए अजित पवार ने चाचा शरद पवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए चार सीटों का भी ऐलान कर दिया। अजित पवार ने कहा, शरद पवार का एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना महज एक नौटंकी थी। लोगों को बुलाकर इस्तीफा वापस लेने के लिए समर्थकों को बुलाना भी सहमति का एक हिस्सा था। उन्‍होंने शरद पवार की राजनीति पर कई सवाल खड़े क‍िए।

यह भी पढ़ें : फिलीपींस के मिडानाओ में 7.4 की तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

वहीं अजित पवार पर तंज कसते हुए शरद पवार ने कहा कि यदि सुबह-सुबह पद की शपथ लेने वाला कोई व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि यह पार्टी की नीति है, तो उस व्यक्ति को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। शरद पवार ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आम लोगों के बीच अपना पक्ष रखने की जरूरत है। डरने का कोई कारण नहीं है। जो हुआ उससे घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि संगठन साफ ​​हो गया है और नये लोगों को मौका मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जब विधानसभा की घोषणा होगी तो एनसीपी की नई कतार बनेगी।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

शरद पवार ने कहा कि आप सभी को एक नया अवसर मिला है। आइए विचार के अंत तक पहुंचने के लिए काम करें। आपमें नेतृत्व की एक नई परत तैयार करने की क्षमता है। 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर