द लोकतंत्र/ बिहार : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘बिहार बदलाव जनसभा’ में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एनडीए और आरजेडी नेताओं पर बड़ा हमला बोला। कुम्हरौली के फुटबॉल मैदान में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को सालों से अलग-अलग तरीकों से लूटा जा रहा है और अब समय आ गया है कि भ्रष्ट नेताओं से जवाब मांगा जाए।
बीजेपी और आरजेडी दोनों समान रूप से भ्रष्ट
प्रशांत किशोर ने कहा, आरजेडी के लोग तो भ्रष्ट हैं ही, लेकिन बीजेपी के नेता उनसे भी ज्यादा भ्रष्ट हैं और कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जब भी उन्हें भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारी मिलती है, वे उसे जनता के सामने रखते हैं, लेकिन अब तक किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।
सत्ता में आने पर 100 भ्रष्ट नेताओं-अफसरों पर कार्रवाई का वादा
प्रशांत किशोर ने वादा किया कि जैसे ही बिहार में जन सुराज की सरकार बनेगी, सबसे पहले 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं और अफसरों पर ऐसी सख्त कार्रवाई की जाएगी कि आने वाली पीढ़ियां उसे याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा यही भ्रष्टाचार है, जिसे खत्म किए बिना राज्य की तस्वीर नहीं बदली जा सकती।
नीतीश कुमार और अन्य नेताओं पर निशाना
किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि BPSC अभ्यर्थियों के विरोध से यह साफ हो गया है कि बिहार का हर वर्ग परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन नेताओं ने अपने सरकारी बंगलों में बैठकर जनता पर लाठीचार्ज करवाया या बच्चों-महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें जनता अब बख्शेगी नहीं।
मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप
प्रशांत किशोर ने मंत्री जीवेश मिश्रा पर कोर्ट द्वारा ‘जाली दवा के कारोबारी’ के तौर पर की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि जाले की जनता दो महीने में उन्हें बेरोजगार कर देगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में अब ‘भ्रष्टाचार मुक्त शासन’ ही असली बदलाव होगा। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी, बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार भरेगी और 50 लाख युवाओं को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।