Politics

नरेंद्र मोदी की नीयत ही रोजगार देने की नहीं है – राहुल गांधी

Rahul Gandhi said that Narendra Modi's intention is not to provide employment.

द लोकतंत्र : देश में बेरोज़गारी मौजूदा समय की बड़ी समस्या है। हालात यह हैं कि कहीं अगर कोई सरकारी नौकरी निकलती है तो एक पद पर हज़ारों दावेदार हैं। रोजगार के मुद्दे पर युवाओं का आक्रोश केंद्र सरकार पर अक्सर फूटता रहता है। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम नरेंद्र मोदी की नीयत पर सवाल उठाया है। राहुल ने कहा है कि, नरेंद्र मोदी की नीयत ही रोजगार देने की नहीं है।

एक्स पोस्ट पर क्या लिखा है राहुल गांधी ने?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि वह ख़ाली पड़े पदों पर कुंडली मारकर बैठे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर पोस्ट के जरिए युवाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, देश के युवाओं 1 बात नोट कर लो! नरेंद्र मोदी की नीयत ही रोजगार देने की नहीं है। नए पद निकालना तो दूर वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मार कर बैठे हैं। अगर संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आंकड़ों को ही मानें तो 78 विभागों में 9 लाख 64 हजार पद खाली हैं।

झूठी गारंटियों का झोला

अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है, क्या केंद्र सरकार के पास इस बात का जवाब है कि 15 प्रमुख विभागों में 30% से अधिक पद खाली क्यों हैं? ‘झूठी गारंटियों का झोला’ लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री के ही कार्यालय में बड़ी संख्या में अति महत्वपूर्ण पद खाली क्यों हैं? स्थाई नौकरी देने को बोझ मानने वाली भाजपा सरकार लगातार संविदा व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है, जहां न सुरक्षा है और न सम्मान है।

INDI अलायंस के पास ठोस प्लान, युवाओं के भाग्य का सूर्योदय होगा

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में INDI गठबंधन को लेकर दावा करते हुए लिखा, खाली पड़े पद देश के युवाओं का हक़ हैं और हमने इन्हें भरने के लिए एक ठोस प्लान तैयार किया है। INDIA का संकल्प है, हम युवाओं के लिए नौकरी के बंद द्वार खोल देंगे। बेरोज़गारी के अंधेरे को चीर कर युवाओं के भाग्य का सूर्योदय होने वाला है।

वही, आज राहुल गांधी की न्याय यात्रा केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ गुना-शिवपुरी में प्रवेश करेगी। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल रैली के जनसभा भी करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। बता दें कि सिंधिया को बीजेपी ने गुना से लोकसभा का टिकट दिया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर