द लोकतंत्र : Rajasthan New CM बीजेपी विधायक दल की बैठक में सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा विधायक प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में सीएम के सहयोगी होंगे। राजस्थान के सीएम के ऐलान के साथ भाजपा ने एकबार फिर सियासी जानकारों को दांतो तले ऊँगली दबाने पर मजबूर कर दिया। तमाम सूत्रों और अफवाहों को ख़ारिज करते हुए सीएम पद का ऐलान एक ऐसे चेहरे के रूप में हुआ जो दूर दूर तक रेस में नहीं था।
Rajasthan New CM पर बीजेपी ने फिर चौकाया
कहते हैं राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है। तीनों राज्यों के संभावित चेहरों मसलन छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान में वसुंधरा राजे तीनों में से किसी को भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी नहीं दी। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहाँ सीएम पद को लेकर भाजपा के इस प्रयोगवादी रवैये की तारीफ हो रही है वहीं आलोचनाएं भी जमकर की जा रही हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर विधायक दल की बैठक में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में तीनों नाम की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा – कुछ मांगने से ‘मरना’ अच्छा…
भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा ने भाजपा संगठन को काफी समय दिया है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की मिसाल कार्यकर्त्ता अक्सर देते रहते हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया। भाजपा ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था।
खुद भजनलाल शर्मा को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें राज्य की कमान दे दी जाएगी। बाबा बालकनाथ, वसुंधरा राजे, दीया कुमारी सहित तमाम नाम कयासों के दायरे में थे लेकिन भजनलाल को सीएम बनाने का अनुमान कोई भी नहीं लगा रहा था। वसुंधरा राजे की तरफ से भजनलाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया गया जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति दी।