Politics

Rajasthan New CM: सियासी पंडितों के कयासों और अफवाहों से इतर भजनलाल शर्मा को राज्य की कमान

Rajasthan New CM: Apart from speculations and rumors of political pundits, Bhajanlal Sharma gets the command of the state.

द लोकतंत्र : Rajasthan New CM बीजेपी विधायक दल की बैठक में सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा विधायक प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में सीएम के सहयोगी होंगे। राजस्थान के सीएम के ऐलान के साथ भाजपा ने एकबार फिर सियासी जानकारों को दांतो तले ऊँगली दबाने पर मजबूर कर दिया। तमाम सूत्रों और अफवाहों को ख़ारिज करते हुए सीएम पद का ऐलान एक ऐसे चेहरे के रूप में हुआ जो दूर दूर तक रेस में नहीं था।

Rajasthan New CM पर बीजेपी ने फिर चौकाया

कहते हैं राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है। तीनों राज्यों के संभावित चेहरों मसलन छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान में वसुंधरा राजे तीनों में से किसी को भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी नहीं दी। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहाँ सीएम पद को लेकर भाजपा के इस प्रयोगवादी रवैये की तारीफ हो रही है वहीं आलोचनाएं भी जमकर की जा रही हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर विधायक दल की बैठक में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में तीनों नाम की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा – कुछ मांगने से ‘मरना’ अच्छा…

भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा ने भाजपा संगठन को काफी समय दिया है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की मिसाल कार्यकर्त्ता अक्सर देते रहते हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया। भाजपा ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था।

खुद भजनलाल शर्मा को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें राज्य की कमान दे दी जाएगी। बाबा बालकनाथ, वसुंधरा राजे, दीया कुमारी सहित तमाम नाम कयासों के दायरे में थे लेकिन भजनलाल को सीएम बनाने का अनुमान कोई भी नहीं लगा रहा था। वसुंधरा राजे की तरफ से भजनलाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया गया जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति दी।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर