Politics

हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी को लेकर राहुल बोले – सत्ता की सनक में लोकतंत्र तबाह कर रही बीजेपी

Regarding the arrest of Hemant Soren, Rahul said - BJP is destroying democracy in its obsession with power.

द लोकतंत्र : जमीन घोटाला मामले में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है। दरअसल, मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को बुधवार (31 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया जिसे लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है।

हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी को लेकर क्या बोले राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी अब इनकी साथी हो गई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं। अब यह बीजेपी की विपक्ष मिटाओ सेल बन चुकी हैं। खुद भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।

प्रियंका गांधी ने भी हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी की आलोचना की

वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने अपने सोशल हैंडल एक्स पर लिखा, ‘विपक्ष मुक्त संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया और सौहार्द मुक्त जनता – बीजेपी सरकार का यही लक्ष्य है। सारे राज्यों में एक-एक करके सरकारें गिराई जा रही हैं। विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जो बीजेपी में नहीं जाएगा, वह जेल जाएगा। उन्होंने आगे लिखा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ED लगाकर प्रताड़ित करना और उन्हें इस्तीफ़ा देने पर मजबूर करना इसी कुत्सित अभियान का हिस्सा है। बीजेपी को यह भ्रम है कि वह 140 करोड़ लोगों की आवाज को कुचल सकती है। जनता हर जुल्म का जवाब देगी।

यह भी पढ़ें : चंपई सोरेन बने झारखंड के नये मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन के करीबी को कमान

दरअसल, भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में ईडी ने सात घंटे लम्बे पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया। इस दौरान सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब उन्हें गुरुवार (1 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों पर सोरेन के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर