द लोकतंत्र : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव 2024 में अकेले लड़ने का निर्णय किया है। हालाँकि पार्टी के स्तर पर बसपा में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई तैयारी फ़िलहाल दिखाई नहीं पड़ रही है। वहीं, बसपा में इस्तीफों के दौर की शुरुआत भी हो चुकी है जिससे बसपा का मिशन 2024 की तस्वीर धुंधली नज़र आ रही है। बसपा सांसद रितेश पांडेय के भाजपा में जाने के बाद जौनपुर सांसद के पार्टी छोड़ने की ख़बरें भी आ रही हैं।
उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर से बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले रितेश पांडेय ने बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली बीजेपी दफ्तर में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के यूपी प्रभारी बैजयंत पांडा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा जॉइन किया।
इसी बीच जौनपुर से भी बसपा के लिए टेंशन बढ़ाने वाली ख़बर है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने इशारों-इशारों में बताया कि बीएसपी के जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव आगरा में राहुल गांधी का स्वागत करने आ रहे हैं। कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है, जो भाजपा में जा रहे हैं वे पद के लालच में जा रहे हैं, वे सत्ता में जाना चाहते हैं। BSP के जो लोग कांग्रेस के साथ आ रहे हैं वे संघर्ष करने और लड़ने के लिए आ रहे हैं।
बता दें, साल 2019 जौनपुर सीट पर बसपा के टिकट पर श्याम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण प्रताप को हराया था। जौनपुर सीट कांग्रेस के खाते में नहीं है ऐसे में श्याम सिंह यादव कहाँ से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
एक्स पोस्ट पर मायावती ने किया पोस्ट
बसपा में सिलसिलेवार इस्तीफ़ों को लेकर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है। मायावती ने पोस्ट कर लिखा, बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है जिस कारण इस पार्टी की नीति व कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है जिसे ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी उतारती है।
रितेश पांडे ने क्या कहा?
भाजपा में शामिल होने के बाद रितेश पांडे ने कहा, मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को देखते हुए विकसित भारत की कल्पना में अपना सहयोग देने के लिए इस बड़े मिशन के लिए भाजपा के साथ जुड़ कर काम करने के लिए आगे आया हूं। मेरे क्षेत्र में ही हम देखते हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, 2-2 औद्योगिक कॉरिडोर और 40 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास की उपलब्ध कराना दिखाता है कि ये हमारे क्षेत्र को विकसित भारत की ओर बढ़ाने के लिए हो रहा है।
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद रैली में ‘प्रियंका भाभी’ नारा लगा रहे थे युवा, प्रियंका गांधी ने भी कहा – ससुराल वालों…
2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने 10 सीटें जीती थी। अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे ने भी बसपा से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली है। गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को सपा ने टिकट देने का ऐलान कर दिया हैं। इसके अलावा अमरोहा से कुंवर दानिश अली को मायावती ने पार्टी से निकाल दिया था। सूत्रों के मुताबिक़ बसपा इसबार नये चेहरों पर दांव लगाएगी। किसी को भी रिपीट टिकट नहीं मिलना है।