द लोकतंत्र : प्रवर्तन निदेशालय के लगातार समन देने के बावजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ED के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे। इस बात को लेकर ED कोर्ट गई थी जिसके बाद अदालत ने एक्शन लिया है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में ED मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है लेकिन लगातार समन देने के बावजूद अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए जा नहीं रहे हैं।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार 07 मार्च को अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ये समन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अर्जी पर भेजा गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से 16 मार्च तक पेश होने का निर्देश दिया है।
दरअसल, कथित तौर पर दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED केजरीवाल से पूछताछ के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही है। लेकिन केजरीवाल की तरफ़ से ED को कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था। केजरीवाल द्वारा समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी ने कोर्ट में दूसरी शिकायत की थी। जिस पर अदालत ने हस्तक्षेप करते हुए एक्शन लिया है।
यह भी पढ़ें : धनंजय सिंह को 7 साल की सजा, धमकी और अपहरण के मामले में सुनायी गई सज़ा
बता दें, इससे पहले ईडी अरविंद केजरीवाल को 8 समन जारी कर चुकी है लेकिन वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने इन सभी समनों को गैरकानूनी बताया। उन्होंने कहा था कि ईडी के समन गैरकानूनी है लेकिन वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं।
2021-22 के लिए एक्साइज नीति मनी लांड्रिंग के आरोप
आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 2021-22 के लिए एक्साइज नीति के तहत जिन शराब व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए थे, उन्होंने इसके लिए सरकार में शामिल लोगों को रिश्वत दी थी। केजरीवाल सरकार द्वारा पारदर्शिता न बरतते हुए मनपसंद शराब व्यापारियों को ही लाइसेंस जारी किए गए। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया।
वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गड़बड़ी के चलते शराब नीति को रद्द कर दिया था। साथ ही, इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश भी की थी। ईडी ने भी इसे लेकर कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में मामला दर्ज किया था।