द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीख़ों के ऐलान हो चुके हैं। तारीख़ों के ऐलान के साथ यूपी में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी। इस बार पार्टी ने छह उम्मीदवारों के टिकट का एलान किया है। पार्टी ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, इटावा से जितेंद्र दोहरे, गौतमबुद्धनगर से महेंद्र नागर, सुलतानपुर से भीम निषाद, वहीं मिश्रिक से प्रत्याशी बदला गया है और वहाँ मनोज कुमार राजवंशी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा जालौन से नारायण दास आहिरवार को सपा ने मैदान में उतारा है।
समाजवादी पार्टी के 41 उम्मीदवार मैदान में
इससे पहले सपा 37 नामों का एलान कर चुकी थी, पांचवीं सूची के बाद से अब यह संख्या 43 हो गई है। हालांकि वास्तविक तौर पर सपा के 41 उम्मीदवार मैदान में हैं। वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है तो संभल से सांसद रहे और सपा के उम्मीदवार शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है।
द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें
वहीं, चुनाव आयोग द्वारा कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराए जाने पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि एक देश एक चुनाव जनता के साथ छलावा है।
यूपी में सात चरणों में चुनाव
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पहले चरण की शुरूआत 23 मार्च से होगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं, वोटों की गिनती 4 जून होगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठवें चरण के लिए 25 मई और अंतिम चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी।
आजम खान को बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान को बड़ा झटका लगा है। सपा नेता आजम खान को रामपुर के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में दोषी करार दिया गया है। इस मामले में सेशन कोर्ट ने आजम खान, आले हसन समेत चार लोगों को दोषी ठहराया है। अदालत 18 मार्च की को सजा सुनाएगी।