द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने सियासी समीकरण बिठाने शुरू कर दिये हैं। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों को लेकर पार्टियाँ जोड़ तोड़ में लगी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में सपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। हालाँकि समाजवादी पार्टी ने अपने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी भी कर दी है।
इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र कर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि देखिए हम उनका बहुत सम्मान करते हैं, अगर उनके पास कोई अच्छा प्रत्याशी हो तो हम जरूर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करेंगे।
शिवपाल सिंह यादव ने क्यों ऐसा कहा और मामला क्या है?
बता दें, दो दिन पूर्व ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि आप (अल्यसंख्यक) जितना भी वोट दे दीजिए, लेकिन आपको ये लोग एक सीट नहीं दे सकते।
दरअसल, बीते 31 जनवरी को हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर लिखा, यूपी के पीडीए को वोट दीजिए और दरी बिछाएं आप लोग, क्योंकि आप कोई फिल्मी एक्टर नहीं है कि जिसको चार बार राज्यसभा भेजा जाए। करिए जवानी कुर्बान, लेकिन अपने लिए राज्यसभा में एक सीट मत मांगना भैय्या से।
यह भी पढ़ें : तो क्या सोनिया गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी
शिवपाल सिंह यादव ने ओवैसी के बयान के आधार पर उनपर पलटवार किया। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी इंडिया अलायंस के सदस्य नहीं है। वह अक्सर अखिलेश समेत अन्य विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते रहे हैं।