Politics

…तो राहुल गांधी लड़ेंगे रायबरेली से, प्रियंका होंगी अमेठी से उम्मीदवार?

So Rahul Gandhi will contest from Rae Bareli, Priyanka will be the candidate from Amethi?

द लोकतंत्र : राहुल गांधी की न्याय यात्रा यूपी में 16 फ़रवरी को प्रवेश करेगी। यूपी की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए काफी अहम हैं। रायबरेली की मौजूदा सांसद सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जा रही हैं ऐसे में रायबरेली से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा इसपर तमाम अटकलें लगायी जा रही हैं। एक तरफ़ कांग्रेस के सामने अमेठी दुबारा जीतने की बेचैनी होगी तो वहीं रायबरेली सीट को बचाने की चुनौती भी। वहीं, कांग्रेस के हाथ से अमेठी छीनने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नज़रें रायबरेली सीट पर भी टिकी हुई हैं।

क्या राहुल गांधी होंगे रायबरेली से उम्मीदवार?

यह बड़ा दिलचस्प सवाल है कि आखिर रायबरेली से अब कौन लड़ेगा? सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के साथ ही कांग्रेस के सामने यह एक यक्ष प्रश्न सरीखा हो गया है। 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी के हाथों राहुल गांधी को अमेठी में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। स्मृति ईरानी अमेठी में लगातार बनी हुई हैं और अमेठी की जनता से उन्होंने पारिवारिक रिश्ता बना लिया है। अमेठी की दीदी के रूप में स्मृति ईरानी की नयी पहचान बन चुकी है ऐसे में राहुल गांधी फिर से स्मृति ईरानी के सामने अपनी उम्मीदवारी रखेंगे ऐसी संभावना बेहद कम है। राहुल गांधी दुबारा अमेठी में जीत पायेंगे इसको लेकर कांग्रेस सशंकित है। संभावना जतायी जा रही है कि राहुल गांधी को रायबरेली से ही लड़ाकर लोकसभा में भेजा जाये।

अमेठी में स्मृति के सामने होंगी प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी सियासी तौर पर अपने भाई राहुल गांधी से ज़्यादा अक्रामक हैं। कई मौक़ों पर उन्होंने अपने वाक् कौशल से विरोधियों को शिकस्त दी है। प्रधानमंत्री मोदी पर वह राहुल गांधी से ज़्यादा तीखे तरीक़े से हमलावर रहती हैं। संभावना है कि प्रियंका गांधी अपने भाई की सीट रही अमेठी से अपना लोकसभा चुनाव का डेब्यू करेंगी।

यह भी पढ़ें : रायबरेली से मेरा नेह-नाता बहुत पुराना – सोनिया गांधी

हालाँकि, कांग्रेस उन्हें दो जगहों से लड़ाने पर विचार कर रही है ताकि उनका लोकसभा में जाना सुनिश्चित किया जा सके। अमेठी में इस बार दीदी वर्सेज़ दीदी का चुनाव होगा। राहुल गांधी की अपेक्षा प्रियंका गांधी स्मृति ईरानी को ज़्यादा सहज तरीक़े से डील कर सकती हैं। कांग्रेस की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार पुनः अमेठी सीट को अपना बना लिया जाये।

16 को यूपी में प्रवेश करेगी न्याय यात्रा, साधे जाएँगे सियासी समीकरण

भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी को चंदौली वाराणसी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ के रास्ते 19 फ़रवरी को अमेठी पहुंचेगी। अमेठी लोकसभा के गौरीगंज में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगें। न्याय यात्रा 20 फरवरी को रायबरेली और लखनऊ पंहुचेगी। लखनऊ में रात्रि विश्राम होगा। 21 फ़रवरी को लखनऊ से उन्नाव पहुंचेगी। उन्नाव शहर और शुक्लागंज होते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी न्याय यात्रा के माध्यम से यूपी में सियासी समीकरण सेट करने की कोशिश करेंगे। इस दौरान इंडी अलायंस में सीट शेयरिंग को लेकर भी तस्वीर साफ़ हो जाएगी।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Sudeept Mani Tripathi

Sudeept Mani Tripathi

About Author

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में परास्नातक। द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर । राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखता हूं। घूमने का शौक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर