द लोकतंत्र : कन्नौज लोकसभा सीट को लेकर जारी सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी की तरफ़ से एक्स पोस्ट के माध्यम से साफ कर दिया है कि अखिलेश यादव कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे और वह कल गुरुवार 25 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
दरअसल, कन्नौज की सियासी समीकरणों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ख़ुद यहां से चुनाव लड़ेंगे। दो दिन पहले सोमवार को सपा प्रत्याशी के रूप में तेज प्रताप का नाम घोषित हुआ था। जिसके बाद स्थानीय नेताओं में में निराशा और नाराजगी दिखने लगी थी।
सपा ने एक्स पोस्ट के माध्यम से अखिलेश की उम्मीदवारी पर मुहर लगायी
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी कल अपराह्न 12 बजे कन्नौज लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का दावा – इंडिया गठबंधन के लोग पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं
बता दें, समाजवादी पार्टी की तरफ से पहले इस सीट से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन अब कन्नौज सीट से तेज प्रताप नहीं अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे। कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव का सीधा मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से है। बीजेपी ने सुब्रत पाठक को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी की तरफ से इमरान बिन जफर प्रत्याशी हैं।
देर शाम पौने सात बजे समाजवादी पार्टी के एक्स एकाउंट से अखिलेश यादव के लड़ने और 12 बजे नामांकन करने का ऐलान कर दिया गया। अखिलेश यादव की उम्मीदवारी पर मुहर लगने के साथ कन्नौज लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है। अब सभी की नज़रें इस सीट पर जम गई।