द लोकतंत्र : यूपी में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम क्रमशः केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच का कलह विपक्षी नेताओं के लिए गॉसिप का पर्याय बना हुआ है। भाजपा यूपी के इन शीर्ष नेताओं के आपसी मतभेद के धरातल पर आने के बाद विपक्षी दलों के नेता लगातार बीजेपी पर तंज कस रहे हैं। एक तरफ जहां अखिलेश यादव मानसून ऑफर दे रहे हैं वहीं दूसरी और सपा के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह के दावों ने यूपी में खलबली मचा दी है।
आईपी सिंह ने दावा किया कि रायबरेली के ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे मनोज पांडेय, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। दरअसल, यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान मनोज पांडेय ने सपा से बगावत कर बीजेपी का रुख कर लिया था। मनोज पांडेय के यहाँ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जा चुके हैं।
आख़िर क्या कहा है आईपी सिंह ने
सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि, राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि मनोज पांडेय की भाजपा से जो डील हुई उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया जायेगा। ब्रजेश पाठक बसपा से भाजपा में 2017 में गये और मनोज पांडेय ने 2024 में सपा से दगा करके शामिल हुए हैं।
उन्होंने आगे लिखा, ब्रजेश पाठक केशव गैंग के सदस्य के रूप में योगी जी को हटाने की मुहिम का हिस्सा हैं। जानकारी जो दिल्ली से आ रही है दोनों उप मुख्यमंत्री गुजरात और बिहार के तर्ज पर हटाये जा सकते हैं। पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ0 दिनेश शर्मा को निबटा कर कुर्सी हासिल की अब मनोज पांडेय इन्हें निबटाने जा रहे हैं। ये रस्साकशी बीजेपी को पाताल में ले जायेगी।
काफी दिनों से बीजेपी यूपी के शीर्ष नेताओं में चल रहा शीत युद्ध
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच काफी दिनों से शीत युद्ध चल रहा है। गोपनीय सूत्रों के मुताबिक़ केशव प्रसाद मौर्य ने सौ से ज़्यादा विधायकों के दस्तख़त वाला पत्र शीर्ष नेतृत्व को सौंपा था जिसमें लिखा हुआ है कि विधायकों को सीएम योगी की कार्यशैली से दिक़्क़त है। सीएम ने नौकरशाही को कुछ ज़्यादा ही छूट दे रखी है जिसकी वजह से प्रशासन में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही। साथ ही विधायकों को भी अधिकारियों से काम लेने में पसीने छूट जा रहे हैं। हालाँकि, इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं करते।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा – आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे
दोनों डिप्टी सीएम क्रमशः केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बीते कई दिनों से सीएम योगी की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। दोनों डिप्टी सीएम लखनऊ दिल्ली एक किए हुए हैं। शनिवार को भी दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली पहुँचेंगे। वहीं योगी के आज शाम को आने की संभावना है। दिल्ली में सीएम योगी शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात करेंगे।