Politics

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताई सनातन की परिभाषा, कहा सनातन सत्य है, शास्वत है, व्यावहारिक है

SP Leader Swami Prasad Maurya

द लोकतंत्र : सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मंत्री द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ( Uday Nidhi Stalin ) की टिप्पणी के बाद इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। आज एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ( I.N.D.I.A ) पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग समाज को बांट रहे हैं। इनकी रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करना है और यह सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सनातन सत्य है, शास्वत् है, व्यावहारिक है

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prasad Maurya ) ने भी सनातन धर्म को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने विचार साझा किये हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सनातन सत्य है, शास्वत् है, व्यावहारिक है और वैज्ञानिक है।

अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, सनातन एक ऐसा व्यावहारिक सत्य है, जो प्रत्येक देश-काल, परिस्थिति में अपने गुणों व कार्यों से जीवनन्तता बनाये रखता है। जैसे सूर्य हमें प्रकाश देता है, लाखों साल पहले भी देता था और आगे भी देता रहेगा। पृथ्वी, वायु, जल, नभ ये सभी हमें जीवन देतें हैं, ये पहले भी देतें रहे हैं और आगे भी देतें रहेंगे, यही सनातन है।

यह भी पढ़ें : ED ने सीएम KCR की बेटी के० कविता को बुलाया, दिल्ली आबकारी नीति मामले में होगी पूछताछ

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह बातें ऐसे समय पर लिखी हैं जब वो खुद लगातार हिन्दू धर्म पर विवादित बयान देते रहे हैं। बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमामस पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्या का सनातन के प्रति बदला हुआ नजरिया लोगों के गले नहीं उतर रहा। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर