द लोकतंत्र : एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है वहीं I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी बात नहीं बन पाई है। विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई फॉर्मूला तय नहीं हो सका है। वहीं आज समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल को 07 सीटें देकर उनके साथ गठबंधन पक्का कर लिया है।
फारूक अब्दुल्ला ने जताई I.N.D.I.A गठबंधन में टूट की आशंका
बता दें, बीते साल 19 दिसंबर 2023 को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में ज्यादातर दलों ने कहा था कि वह जल्द से जल्द सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे देंगे। हालांकि अभी तक गठबंधन दलों की सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच गठबंधन में जुड़े वरिष्ठ नेताओं ने सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर नसीहत दी। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस मामले पर कहा कि अगर सीट बंटवारे पर जल्द सहमति नहीं बनी तो इंडिया गठबंधन के लिए यह खतरे की तरह होगा। संभव है कुछ सदस्य एक अलग समूह बनाने कोशिश करें।
यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश के लिए पास जरूरी, क्यूआर कोड से पहचान के बाद ही एंट्री
फारुक अब्दुल्ला ने कहा, ‘सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप नहीं दिया गया तो गठबंधन के लिए खतरा है। इसे समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए। यह संभव है कि कुछ दल अलग गठबंधन बनाने के लिए एक साथ आ सकते हैं, जो मुझे सबसे बड़ा खतरा लगता है। अभी भी समय है।
सपा और रालोद आए साथ, कांग्रेस से नहीं बनी बात
सीट शेयरिंग को लेकर उत्तर प्रदेश में हालात अलग हैं। इंडिया गठबंधन से इतर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी की मुलाकात हुई। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं में सीटों को लेकर सहमति भी बन गई है। आरएलडी सात से आठ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं, सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो अहम बैठकें हो चुकी हैं। हालांकि सीटों की संख्या को लेकर दोनों दलों के मध्य कोई सहमति नहीं बनी है।