Politics

VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले तेजस्वी – बिहार में ‘आतंकराज’ स्थापित हो चुका है

Tejashwi said on the murder of VIP chief Mukesh Sahni's father - 'Terror rule' has been established in Bihar

द लोकतंत्र : बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद सियासत गरमा गई है। महागठबंधन के घटक दल वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश सरकार को घेरा है।

प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूं। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है।

तेजस्वी ने आगे लिखा, निरंतर कह रहा हूँ कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है। NDA सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पीटा डायलॉग दोहरती रहती है कि सुशासन का राज है जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे है। हम तो क्राइम बुलेटिन भी जारी करते है लेकिन अहंकारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा।

सीएम नीतीश कुमार ने व्यक्त की संवेदना

वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री  मुकेश सहनी से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

हत्या की ख़बर से बेख़बर थे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी

बता दें, महागठबंधन के घटक दल वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी को अपने पिता की हत्या की जानकारी दूसरों से मिली। मुकेश सहनी मुंबई स्थित अपने कार्यस्थल पर थे, जहां उन्हें फ़ोन कॉल के माध्यम से अपने पिता की हत्या की सूचना मिली। पिता की हत्या की सूचना पाकर वह तत्काल दरभंगा के लिये निकले। वहीं, पिता की हत्या की खबर सुनकर जहानाबाद से अपने पैतृक घर बिरौल पहुंचे मुकेश सहनी के छोटे भाई और जीतन सहनी के बेटे संतोष सहनी ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि, मेरी आखिरा बार पिता जी से सोमवार रात करीब 8 बजे बात हुई थी। उन्होंने पूछा था कि कब आ रहे हो। और सुबह मुझे हत्या की बात पता चली तो यहां आ गया।

दो संदिग्ध हिरासत में, SIT गठित

इधर पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घर से मिले तीन गिलास, तीन बाइक और एक लाल अलमारी की भी जांच की जा रही है। पुलिस जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का दावा कर रही है। मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड को लेकर एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की गई। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि घर के बाहर एक अलमारी पाई गई है। उसकी जांच की जा रही है। मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के बाद दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर