Politics

बंगाल में टीएमसी ने अपनाया ‘एकला चलो रे’ का फार्मूला, सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी

TMC adopts 'Ekla Chalo Re' formula in Bengal, fields candidates on all seats

द लोकतंत्र : कहते हैं स्वार्थ के समझौते ज़्यादा दिन नहीं चलते। विपक्षी दलों के गठबंधन के साथ इन दिनों यही हो रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए जहां पहले सभी विपक्षी दलों ने दावा किया था कि भाजपा के ख़िलाफ़ वो एकजुट हैं वहीं अब धीरे धीरे इन दावों की हवा निकलती जा रही है। बंगाल में बीते कई दिन से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीटों पर आपसी सहमति बनाने को लेकर बातचीत हो रही थी। लेकिन बात बन नहीं पाई।

टीएमसी ने सभी 42 लोकसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी

टीएमसी द्वारा पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इस लिस्ट में शत्रुध्न सिन्हा, कीर्ति आजाद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। टीएमसी ने ज‍िन सीटों पर नामों का ऐलान क‍िया है उनमें कई बड़े नाम भी शाम‍िल हैं। वहीं, टीएमसी ने बैरकपुर सीट से अर्जुन सिंह का ट‍िकट भी काटा है।

इसके अलावा पार्टी ने नुसरत जहां का टिकट भी काटा है। नुसरत जहां की लोकसभा सीट बसीरहाट से हाजी नुरुल इसलाम को उतारा गया है। साथ ही पूर्व क्र‍िकेटर कीर्ति आजाद को भी बर्धमान-दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया है।

जयराम रमेश ने दी प्रतिक्रिया, कहा – बातचीत से बात बनती है न कि एकतरफ़ा घोषणाओं से

TMC के द्वारा लोकसभा की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि, हम लगातार प्रयास कर रहे थे कि राज्य में हम टीएमसी के साथ मिलकर बीजेपी का सामना करें।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बार-बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ सम्मानजनक सीट बंटवारा समझौता करने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा से चाहती थी कि भारत समूह एक साथ मिलकर भाजपा से लड़े।

कौन कौन कहाँ से लड़ रहा चुनाव

लोकसभा सीटउम्मीदवार
कोलकाता उत्तरसुदीप बंदोपाध्याय
कूच बिहार (एससी)जगदीश चंद्र बसुनिया
अलीपुरद्वार (एसटी)प्रकाश चिक बड़ाईक
जलपाईगुड़ी (एससी)निर्मल चंद्र रॉय
दार्जिलिंगगोपाल लामा
रायगंजकृष्णा कल्याणी
बालुरघाटबिप्लब मित्रा
मालदा उत्तरप्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिणशाहनवाज अली रहमान
आरामबाग (एससी)मिताली बाग
जंगीपुरखलीलुर्रहमान
मुर्शिदाबादअबू ताहिर खान
कृष्णानगरमहुआ मोइत्रा
रानाघाट (एससी)मुकुट मणि अधिकारी
बनगांवविश्वजीत दास
बैरकपुरपार्थ भौमिक
दमदमप्रोफेसर सौगत रॉय 
तमलुकदेबांगशु भट्टाचार्य
कंठीउत्तम बारिक
घाटलदीपक अधिकारी (देव)
झारग्राम (एसटी)कालीपाड़ा सोरेन
मेदिनीपुरजून मालिया
आसनसोलशत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुर (एससी)असित कुमार मल 
बीरभूमशताब्दी रॉय 
पुरुलियाशांतिराम महतो
बांकुराअरूप चक्रवर्ती
बिष्णुपुर (एससी)सुजाता मंडल
बर्धमान पुरबा (एससी)डॉ शर्मिला सरकार
बर्धमान दुर्गापुरकीर्ति आजाद
बशीरहाटहाजी नुरुल इस्लाम
बहरामपुरयुसूफ पठान (पूर्व भारतीय क्रिकेटर)
Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर