Politics

अयोध्या रेप केस मामले में बोले चाचा शिवपाल, कहा – सपा नेता की मांग का समर्थन करता हूं

Uncle Shivpal spoke on Ayodhya rape case, said - I support the demand of SP leader

द लोकतंत्र : अयोध्या रेप केस में समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता का नाम सामने आने के बाद इस मामले में सियासत तेज हो गई है। दरअसल, अयोध्या के भदरसा में 12 वर्षीय लड़की के साथ रेप की घटना को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। चाचा शिवपाल ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करतेे हुए पीड़िता, आरोपी सपा नेता व इस मामले को तूल दे रहे भाजपा के नेताओं के नार्को टेस्ट की मांग की।

शिवपाल बोले – अयोध्या में उप चुनाव होने वाला है, इसलिए मामले को हवा दी जा रही

शिवपाल यादव ने कहा कि अयोध्या में उप चुनाव होने वाला है, इसलिए मामले को हवा दी जा रही है। भाजपा से जुड़े लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम करा सकते हैं। ऐसे में जहां-जहां उपचुनाव होने हैं, वहां-वहां सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सावधान रहना चाहिए। किसी एक वर्ग को बदनाम करना मुख्यमंत्री के लिए ठीक नहीं है। वो किसी एक खास वर्ग के नहीं, पूरे प्रदेश के सीएम हैं। रेप कांड से जुड़े लोगों पर ईमानदारी के साथ कार्रवाई होनी चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना

सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, मैं अयोध्या के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं व साथ ही श्री पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन भी करता हूं। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवदेनशील विषयों पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है।

दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किए पोस्ट पर लिखा, बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो, तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। सपा होगी साफ।

बता दें, आरोपी मोईद खान पर 12 वर्षीय बच्ची के साथ रेप करने व उसे गर्भवती करने का आरोप है। आरोपी, फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी सहयोगी है।

इस मामले में पूराकलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। कोतवाली नगर क्षेत्र में दर्ज मामले में पीड़ित परिवार को समझौता करने के लिए धमकाने के आरोप में सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य व्यक्ति को नामजद किया गया है।

 द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें


Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर