द लोकतंत्र : UP Politics गठबंधन के सहयोगियों को संतुष्ट करने और लोकसभा चुनाव की राह आसान करने के उद्देश्य से आज योगी कैबिनेट का विस्तार हुआ। राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल के नेता अनिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान और सुनील कुमार शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सीएम योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को हो गया। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान और रालोद के अनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर भी सभी नये मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर लिखा कि, उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं!
क्या बोले राजभर?
SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘ये बड़ी ज़िम्मेदारी है। प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
अखिलेश बोले – हम भी शपथ लेते हैं
योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, शपथ के सामने दूसरी शपथ : हम बेरोज़गार… पेपरलीक से प्रताड़ित… नौकरी के लिए भटक रहे युवा… अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोज़गार देना है।
यह भी पढ़ें : बनारस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कांग्रेस को किया टाटा-बाय बाय, भाजपा में हुए शामिल
साथ ही ये भी शपथ लेते हैं कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आस-पास के मतदाताओं को सौहार्दपूर्ण-सकारात्मक राजनीति के लिए जागरूक करेंगे व आगामी लोकसभा चुनाव में संविधान में विश्वास करेनवाले दलों को जिताने के लिए समाज से खुलकर अपील करेंगे। हम इस नारे को हर परिवार, हर युवक-युवती तक पहुँचाने की भी शपथ लेते हैं : भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ!