द लोकतंत्र : Uttarakhand विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पर बहस हुई। विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत हासिल है ऐसे में यह विधेयक पारित हो सकता है। भाजपा के विधानसभा में 47 सदस्य हैं। कुछ निर्दलीय विधायकों का भी उसे समर्थन प्राप्त है। बहस के दौरान अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के रंग पर एक कांग्रेस विधायक ने टिप्पणी की।
Uttarakhand जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान ने की टिप्पणी
दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा में जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान यूसीसी को लेकर बोल रहे थे, तभी उन्होंने राम मंदिर का जिक्र किया। कांग्रेस विधायक ने कहा कि हम भी मंदिर के निर्माण का स्वागत करते हैं लेकिन मैं यह नहीं समझ सका कि हमने किताबों में पढ़ा था कि हमारे राम सांवले थे, लेकिन अब उनको काला कर दिया गया।
कांग्रेस विधायक की इस टिप्पणी से सदन में विवाद खड़ा हो गया और बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सदन में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भगवान राम पर इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने ली खरगे-राहुल की चुटकी, कहा – लोकसभा में ‘मनोरंजन की कमी’ आपने पूरी कर दी
बता दें, रामलला की मूर्ति को मैसूर के कलाकार अरुण योगीराज ने काले पत्थर से तराश कर बनाया है। रामलला की मूर्ति जिस पत्थर से बनाई गई है वह कर्नाटक से लाया गया विशेष काला ग्रेनाइट है।