द लोकतंत्र/ देहरादून : उत्तराखंड में हुए जिला पंचायत चुनावों के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए बड़ी जीत के संकेत बनकर सामने आए हैं। कुल 358 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी और उसके समर्थित उम्मीदवारों ने मिलकर 124 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस और उसके समर्थित प्रत्याशी केवल 94 सीटों तक ही सीमित रह गए। पंचायत चुनावों में बीजेपी की यह बढ़त राज्य में पार्टी की स्थायी पकड़ और जन समर्थन का स्पष्ट संकेत मानी जा रही है।
बीजेपी को 124 सीटों पर सफलता, कांग्रेस को 94
आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी के सीधे उम्मीदवारों को 101 सीटों पर जीत मिली, जबकि 23 सीटों पर बीजेपी समर्थित (BJP+) उम्मीदवारों ने बाज़ी मारी। दूसरी ओर कांग्रेस के 64 प्रत्याशी सीधे चुनाव जीत सके और उसके समर्थित 30 अन्य उम्मीदवारों ने भी सफलता हासिल की। कुल मिलाकर कांग्रेस गठबंधन को 94 सीटें मिलीं, जो बीजेपी से 30 सीट पीछे है।
इस बढ़त के साथ साफ हो गया है कि राज्य के पंचायत स्तर पर भी बीजेपी की पकड़ मजबूत बनी हुई है। यह नतीजे ऐसे समय में आए हैं जब राज्य में 2027 के विधानसभा चुनावों की राजनीतिक बुनियाद तैयार हो रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पंचायत चुनावों में विजयी सभी प्रत्याशियों को बधाई दी और आशा जताई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के विकास में सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। धामी ने कहा कि इन नतीजों से स्पष्ट है कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और राज्य सरकार की विकासपरक नीतियों पर भरोसा जता रही है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
वहीं, कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी नेताओं ने सरकार पर निष्पक्ष चुनाव में हस्तक्षेप के आरोप लगाए हैं। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से ऐसी किसी अनियमितता की पुष्टि नहीं की गई है।
बीजेपी की ज़िलों पर पकड़ बरकरार
उत्तराखंड के 12 जिलों में हुए पंचायत चुनावों में अधिकांश स्थानों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार, इन जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर भी बीजेपी उम्मीदवारों का चुनाव तय माना जा रहा है। पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि सभी 12 जिलों में बीजेपी के ही अध्यक्ष चुने जाएंगे।
यह प्रदर्शन बीजेपी के लिए आगामी चुनावों से पहले एक मनोबल बढ़ाने वाला परिणाम है। ग्रामीण और पंचायत स्तर पर पार्टी के प्रति जनसमर्थन का मजबूत आधार उसे राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में एक अहम स्थान दिलाता है।