Politics

जल्द होगा योगी कैबिनेट का विस्तार, राजभर सहित आरएलडी कोटे से भी कोई बनेगा मंत्री, यूपी साधने की क़वायद

Yogi cabinet will be expanded soon, someone from RLD quota including Rajbhar will also become minister, efforts to strengthen UP

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव में यूपी साधने की रणनीति के तहत जल्द ही योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। पश्चिमी यूपी में सशक्त दखल रखने वाली आरएलडी को भी एक मंत्री पद मिलेगा। इसके अलावा सुभासपा के ओपी राजभर भी कबसे मंत्री बनाये जाने का इंतज़ार कर रहे हैं। हालाँकि, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्रिमंडल विस्तार की ख़बरों को सीट शेयरिंग फ़ार्मूले पर सहयोगी दलों को राज़ी करने के कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है।

UP में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच CM योगी ने राजभवन पहुँचकर राज्यपाल से भेंट की। सूत्रों का कहना है, शपथ ग्रहण समारोह किसी भी वक्त हो सकता है।

योगी कैबिनेट में शामिल होंगे कुछ बड़े चेहरे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ 10 मार्च तक योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इसमें आरएलडी कोटे से एक मंत्री बनेंगे। जबकि दारा सिंह चौहान भी मंत्री बनाये जा सकते हैं। ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान के सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद से ही इन्हें मंत्रिमंडल में जगह दिये जाने की अटकलें लगायी जा रही थीं।

इसके अलावा सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा के फ़ार्मूले पर सहयोगी दलों की सहमति बनाने के लिए सबको मंत्रीपद ऑफर किया गया है। भाजपा से जुड़े सूत्र की माने तो आरएलडी, सुभासपा और अन्य सहयोगी दल सीटों को लेकर लगातार शीर्ष नेतृत्व से बार्गेनिंग कर रहे हैं। सभी दो से ज़्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारना चाहते हैं जबकि भाजपा सहयोगियों को ज़्यादा से ज़्यादा पाँच सीटें ही देना चाहती है।

कभी भी आ सकती है भाजपा की पहली लिस्ट

लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल देर रात तक पार्टी कार्यालय दिल्ली में चली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ और संभवतः आज दोपहर के बाद कम से कम सौ प्रत्याशियों के नाम वाली पहली सूची सामने आ सकती है।

कल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सहित पार्टी के शीर्ष नेता बैठक में शामिल हुए और 150 से अधिक नामों पर विचार विमर्श हुआ। संभावना जतायी जा रही है कि भाजपा आज प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर देगी। सबसे पहले उन सीटों पर नामों के चयन पर चर्चा हो रही है जो बेहद कम मार्जिन से पार्टी हार गई।

पहली लिस्ट में 100 से ज़्यादा नाम हो सकते हैं। इसके अलावा हाई प्रोफाइल सीटों पर भी नामों को घोषणा पहले हो जाएगी। भाजपा की कोशिश है कि उन सभी सीटों पर प्रत्याशियों का चयन पहले कर लिया जाये जिसपर पार्टी को जीत नहीं मिली थी। भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की पहली लिस्ट में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नाम शामिल हो सकते हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर