द लोकतंत्र : गरीब पर होने वाली ज्यादती में जो उसके साथ खड़ा होता है उसके लिए वही मसीहा होता है। यह बयान मुख़्तार अंसारी के लिए सीएम योगी के नये नवेले मंत्री ओपी राजभर ने एक टीवी चैनल पर दिया था। मुख्तार अंसारी को लेकर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बयान की आँच धीमी भी नहीं पड़ी थी कि योगी सरकार के एक और मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ० संजय निषाद ने मुख्तार अंसारी के परिवार के साथ हमदर्दी जतायी है।
संजय निषाद ने मुख़्तार परिवार से जतायी हमदर्दी
दरअसल, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मुख़्तार अंसारी के परिवार से हमदर्दी जतायी। उन्होंने इसके पीछे दलील भी दी है। उन्होंने कहा है कि मुख्तार अंसारी के परिवार को लेकर जिस तरह की बातें की जा रही हैं, वह ठीक नहीं है। परिवार की महिलाओं और बच्चों का तो कोई कसूर नहीं है। उन्होंने तो कुछ भी गलत नहीं किया है। ऐसे में उन्हें पीड़ित कहा जाना बिल्कुल सही है।
यही नहीं संजय निषाद ने सियासी पार्टियों के नेताओं द्वारा मुख्तार अंसारी के घर जाने और श्रद्धांजलि देने को भी बिल्कुल सही ठहराया है। संजय निषाद ने कहा है कि किसी के निधन के बाद उसे श्रद्धांजलि देना और उसके परिवार वालों से मिलकर उनका दुख बांटना भारतीय परंपरा का हिस्सा है। और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इसे बिलकुल भी सियासी नजरिए से नहीं देखना चाहिए। संजय निषाद ने साफ तौर पर कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत के बावजूद पूर्वांचल में कतई वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होगा।
ध्रुवीकरण से इनकार
योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने आगे कहा कि पूर्वांचल के लोग जाति धर्म के आधार पर वोट नहीं करेंगे और मुद्दों के आधार पर ही वोट डालेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन इस बार उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों और देश में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा, पीएम मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी। उनके मुताबिक निषाद समुदाय जिस भी नेता या पार्टी के साथ रहता है, सरकार उसी की बनती है। विपक्ष इस बार कहीं नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणापत्र, मेनिफेस्टो 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित
उन्होंने कहा, मोदी सरकार की योजनाएं घर-घर तक पहुंची हैं और लोग इन योजनाओं का फायदा लगातार लेते रहना चाहते हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश और राहुल गांधी की जोड़ी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी प्रचार किया था, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था। ऐसा ही इस बार भी देखने को मिलेगा। तमाम सीटों पर विपक्ष की जमानत जब्त हो जाएगी।