Social

गूगल मैप ने बताया था ‘मौत’ का रास्ता, शख्स के परिवार ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा किया

Google Map

द लोकतंत्र : अक्सर यात्राओं के दौरान सही पते पर पहुँचने के लिए हम सभी गूगल मैप का सहारा लेते हैं। गूगल ( Google ) की यह बेहतरीन सर्विस आज लगभग हर किसी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। तमाम टेक कंपनियों का बिजनेस गूगल मैप सर्विस ( Google Map Service ) की वजह से चल रहा है। इस सर्विस ने लोगों का जीवन काफी आसान बना दिया है। लेकिन गूगल की इसी सर्विस ने एक व्यक्ति की जान ले ली। गूगल मैप ने शख्स को मौत के रास्ते पर भेज दिया जिसकी वजह से उसकी ज़िंदगी समाप्त हो गई। अब उस शख्स के परिवार ने कंपनी पर लीगल एक्शन लिया है।

गूगल मैप ने बताया था गलत रास्ता

बता दें, गूगल मैप्‍स (Google Maps) द्वारा गलत डायरेक्‍शन (wrong direction) दिखाए जाने के कारण पुल से गिरकर मरे एक शख्‍स की पत्‍नी ने अब गूगल को कोर्ट में घसीट लिया है। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक मेडिकल कंपनी में सेल्समैन फिलिप पैक्सन की मौत गूगल मैप की वजह से हो गई। अमेरिकी नौसेना (US Navy) से रिटायर पैक्‍सन मेडिकल उपकरण बेचते थे।

मंगलवार 19 सितंबर को दायर एक मुकदमे में बताया गया कि दो बच्चों के पिता और एक मेडिकल कंपनी में सेल्समैन फिलिप पैक्ससन पिछले वर्ष सितंबर में अपनी बेटी के नौवें जन्मदिन के लिए घर लौट रहे थे। फिलिप ने एक अनजान रास्ते से गुजरते समय गूगल मैप का सहारा लिया था। गूगल मैप को फॉलो करते समय पैक्ससन एक टूटे हुए पुल पर पहुंच गए जिस पर जाते ही उनकी गाड़ी ग्लेडिएटर उत्तरी कैरोलिना के हिकॉरी में स्नो क्रीक में लगभग 20 फीट नीचे गिर गई। जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : सावधान! आपके फेसबुक पेज और प्रोफाइल पर है हैकर्स की नज़र, लापरवाही भारी नुकसान करा देगी

फिलिप के परिवार का दावा है कि गूगल को पता था कि वह पुल पांच साल से टूटा था, लेकिन जानकारी के बावजूद गूगल मैप ने अपने नेविगेशन सिस्टम को अपडेट नहीं किया जिसकी बजह से फिलिप पैक्सन की जान चली गई। लोगों के द्वारा गूगल मैप्स को पुल के टूटने की जानकारी दी गई थी और इसके मैप को अपडेट करने का आग्रह किया गया था लेकिन कंपनी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Anju and Nasarullah
National Social

पति और बच्चों को छोड़ पाकिस्तान गयी अंजू से पिता ने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं

द लोकतंत्र : प्यार के लिए सरहदों को पार कर लेने की कहानी पहले बहुत फ़िल्मी लगती थी। लेकिन फिल्म
Reels From Iphone
National Social

iPhone से रील बनाने की चाहत थी, खरीदने के लिए दम्पति ने बेच दिया अपना बच्चा

द लोकतंत्र : वैसे तो iPhone को लेकर लोगों की दीवानगी बहुत ज्यादा है। लेकिन क्या आप इस खबर पर