Advertisement Carousel
Spiritual

Lucky Wallet Tips: पर्स बदलते समय अपनाएं ये वास्तु उपाय, बढ़ेगी आर्थिक स्थिरता

the loktantra

द लोकतंत्र: पर्स सिर्फ पैसे रखने का साधन नहीं है, बल्कि यह आपके धन और समृद्धि से सीधा जुड़ा होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, फटा या पुराना पर्स आपके आर्थिक हालात पर नकारात्मक असर डाल सकता है, जबकि सही समय पर नया पर्स लेना और उससे जुड़ी कुछ सावधानियां अपनाना सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।

पर्स बदलने से पहले करें ये उपाय

अगर आपका पुराना पर्स आपके लिए लकी रहा है, तो उसे सीधे फेंकना उचित नहीं होता। वास्तु विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि पर्स बदलने से पहले इन स्टेप्स को अपनाएं:

पुराने पर्स से सभी ज़रूरी कागज़ात, कार्ड्स और पैसे निकाल लें।
पर्स के अंदर एक रुपये का सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर रखें।
उसमें थोड़े से चावल के दाने डाल दें और रातभर ऐसे ही छोड़ दें।
अगले दिन सिक्के और चावल को नए पर्स में रखें।

इस प्रक्रिया से पुराने पर्स की सकारात्मक ऊर्जा नए पर्स में स्थानांतरित होती है, जिससे वित्तीय स्थिरता और बरकत बनी रहती है।

पुराना लेकिन लकी पर्स ऐसे रखें सुरक्षित

अगर आपका पुराना वॉलेट सौभाग्यशाली रहा है, तो इसे सही तरीके से सुरक्षित रखने से समृद्धि बनी रहती है:

फटा पर्स कभी तिजोरी में न रखें। अगर वॉलेट में सिलाई की ज़रूरत हो तो पहले उसे मरम्मत करवा लें।
वॉलेट को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है।
पर्स को खाली न रखें। उसमें सिक्के, चावल या कोई नोट रखना आर्थिक ऊर्जा को स्थिर बनाता है।

फटे वॉलेट की मरम्मत के फायदे

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, फटा पर्स राहु के प्रभाव को बढ़ाकर धन हानि या तनाव ला सकता है। अगर पर्स को समय पर सिलवा लिया जाए, तो नकारात्मक प्रभाव कम हो जाते हैं और धन का प्रवाह संतुलित रहता है।

पर्स बदलना सिर्फ नया फैशन अपनाने का मामला नहीं है, बल्कि यह आपके जीवन की आर्थिक ऊर्जा को भी प्रभावित करता है। सही समय पर पर्स बदलकर और उपयुक्त उपाय अपनाकर आप धन की बरकत और आर्थिक स्थिरता बनाए रख सकते हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

साधना के चार महीने
Spiritual

Chaturmas 2025: चार महीने की साधना, संयम और सात्विक जीवन का शुभ आरंभ

द लोकतंत्र: चातुर्मास 2025 की शुरुआत 6 जुलाई से हो चुकी है, और यह 1 नवंबर 2025 तक चलेगा। यह चार
SUN SET
Spiritual

संध्याकाल में न करें इन चीजों का लेन-देन, वरना लौट सकती हैं मां लक्ष्मी

द लोकतंत्र : हिंदू धर्म में संध्याकाल यानी शाम का समय देवी लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है। यह वक्त