द लोकतंत्र: आज है सावन का दूसरा सोमवार (Second Sawan Somwar 2025), जो भगवान शिव की भक्ति के लिए अत्यंत पावन और फलदायी दिन माना जाता है। सावन या श्रावण मास का प्रत्येक सोमवार महादेव को समर्पित होता है, और इस दिन व्रत-उपवास कर शिवलिंग का अभिषेक करने से भक्तों को विशेष लाभ प्राप्त होता है।
सावन सोमवार 2025 की तिथि व मुहूर्त:
सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को पड़ रहा है।
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:14 AM से 4:55 AM तक
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:00 PM से 12:55 PM तक
इन विशेष मुहूर्तों में भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा करना अत्यंत शुभफलदायक होता है।
शुभ योग का संयोग (Sawan Somwar 2025 Shubh Yog):
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। ये योग पूजा-पाठ और उपासना को और अधिक फलदायी बनाते हैं।
पूजन विधि (Sawan Somwar Pujan Vidhi):
सावन सोमवार की शुरुआत प्रातः स्नान और शुद्ध वस्त्र धारण करके करें।
शिवलिंग का गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी और बेलपत्र से अभिषेक करें।
“ॐ नमः शिवाय” या “महामृत्युंजय मंत्र” का 108 बार जप करें।
व्रती दिनभर उपवास रख सकते हैं या केवल फल व दूध का सेवन कर सकते हैं।
शाम को आरती करें और पास के शिव मंदिर में जाकर जल चढ़ाएं।
सावन सोमवार का महत्व (Sawan Somwar Significance):
सावन में भगवान शिव की आराधना से सभी दुख-दरिद्रता दूर होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
यह व्रत अविवाहितों को उत्तम जीवनसाथी की प्राप्ति में सहायक होता है।
विवाहित जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ाने में भी यह दिन खास भूमिका निभाता है।
मान्यता है कि सावन के सोमवार को सच्चे मन से की गई पूजा से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
कई श्रद्धालु इस दिन से सोलह सोमवार व्रत भी आरंभ करते हैं, जो लगातार 16 सोमवार तक रखा जाता है।