द लोकतंत्र : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा और मान-सम्मान का कारक माना जाता है। फरवरी 2026 का महीना ग्रहों की चाल के लिहाज से बहुत ही खास होने वाला है। इस महीने सूर्य देव न केवल अपनी राशि बदल रहे हैं, बल्कि दो महत्वपूर्ण नक्षत्रों में भी प्रवेश करेंगे। इसका सीधा असर नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और आम जनजीवन पर पड़ेगा।
सूर्य का यह गोचर करियर में बड़ी सफलता, प्रमोशन और आर्थिक लाभ के द्वार खोलने वाला साबित होगा। आइए जानते हैं सूर्य के इस बदलाव का पूरा कैलेंडर और किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
सूर्य के गोचर का पूरा शेड्यूल
फरवरी महीने में सूर्य की चाल कुछ इस प्रकार रहेगी:
- 6 फरवरी 2026: सूर्य देव घनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। घनिष्ठा में सूर्य का होना करियर में स्थिरता और मान-सम्मान दिलाता है।
- 13 फरवरी 2026: सूर्य मकर राशि से निकलकर अपने पुत्र शनि की राशि ‘कुंभ’ में प्रवेश करेंगे। इसे कुंभ संक्रांति भी कहा जाता है।
- 19 फरवरी 2026: सूर्य शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे। यह समय जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों में संतुलन बनाए रखने के लिए बेहतरीन होगा।
इन राशियों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा
धनु राशि: कारोबार में मिलेगी जबरदस्त ग्रोथ धनु राशि के व्यापारियों के लिए फरवरी का महीना किसी वरदान से कम नहीं है। सूर्य के गोचर से आपके लंबे समय से अटके हुए सरकारी काम पूरे होंगे। इस दौरान आपको बिजनेस के सिलसिले में देश-विदेश की यात्रा करने का मौका मिल सकता है। ऑफिस में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसे आप बहुत बखूबी निभाएंगे।
मेष राशि: नई योजनाओं से होगा फायदा मेष राशि वालों के लिए यह समय व्यक्तिगत विकास (Personal Growth) का है। सूर्य देव आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेंगे। अगर आप कोई नई बिजनेस योजना शुरू करना चाहते हैं, तो यह समय सबसे सही है। पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन खत्म होगी और अपनों का साथ मिलेगा। बस अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें।
सिंह राशि: धन-संपत्ति और सुख में बढ़ोतरी सिंह राशि के जातकों के लिए फरवरी का सूर्य गोचर बहुत भाग्यशाली रहेगा। इस समय आपके पास आय (Income) के नए स्रोत बनेंगे। अगर आप नया वाहन या कोई प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे थे, तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। लव लाइफ के मामले में भी समय बहुत रोमांटिक और सुखद रहेगा।
करियर और मान-सम्मान के लिए उपाय
सूर्य के इस गोचर का पूरा लाभ उठाने के लिए ज्योतिष सलाह देते हैं कि रविवार के दिन उगते सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें। इसके अलावा लाल चंदन का तिलक लगाएं और पिता का सम्मान करें। इससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

