द लोकतंत्र: सनातन परंपरा में मंगलवार का दिन वीर बजरंगी, संकटमोचन हनुमान जी की पूजा के लिए अति विशेष माना गया है। इस दिन यदि श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा की जाए तो जीवन के सारे संकट दूर हो सकते हैं। मान्यता है कि इस दिन किए गए सरल उपाय शीघ्र फलदायी होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय जिनसे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है।
पान से करें मनोकामना पूरी
सनातन परंपरा में पान (Betel Leaf) को शुभ और देवताओं के लिए प्रिय माना गया है। यदि आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन उन्हें पान की माला या मीठा पान अर्पित करें। ऐसा करने से साधक के जीवन में मिठास और शुभता बनी रहती है। पान को पूजा में प्रयोग करने से नकारात्मकता दूर होती है और हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। इससे आपकी मनोकामनाएँ पूर्ण होने लगती हैं।
सिंदूर का चोला चढ़ाएं
मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि हनुमान जी को सिंदूर अत्यंत प्रिय है और इसे चढ़ाने से शनि दोष और मंगल ग्रह की अशुभता दूर होती है। यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए फलदायी है जिनकी कुंडली में इन ग्रहों से संबंधित बाधाएं हैं।
भोग में लगाएं बूंदी या गुड़-चना
भोग का विशेष महत्व होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी, बूंदी के लड्डू, गुड़-चना या चूरमा का भोग अर्पित करना चाहिए। इससे पूजा पूरी मानी जाती है और हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।
करें मंत्र या चालीसा का जप
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र का जप करना अत्यंत लाभकारी है। ये जप मानसिक शांति प्रदान करते हैं और साधक के भीतर ऊर्जा का संचार करते हैं। नियमित रूप से इन मंत्रों का जाप जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है।
यदि आप जीवन के संकटों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो मंगलवार को हनुमान जी की पूजा में बताए गए इन उपायों को जरूर अपनाएं। सिंदूर, पान, मंत्र और प्रसाद जैसे छोटे मगर प्रभावी उपायों से आप श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन को मंगलमय बना सकते हैं।