Advertisement Carousel
Sports

Aus vs Pakistan : विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रद्द हुआ पाकिस्तान का अभ्यास सत्र

द लोकतंत्र : विश्वकप का 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान 20 अक्टूबर को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान टीम की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, पाकिस्तान टीम का चौथा मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ है। लेकिन उससे पहले टीम के खिलाड़ियों की तबियत खराब होने की खबर सामने आ रही है।

टीम के खिलाड़ियों को हुआ वायरल फीवर

‘इंडिया टीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर पाकिस्तान खिलाड़ियों को बेंगलुरू पहुंच कर वायरल फीवर हो गया है। उन्हें वहां का मौसम सूट नहीं किया। सुबह में टीम के वैकल्पिक नेट सेशन में वसीम जूनियर ने खूब रफ्तार से गेंदबाजी की। लेकिन टीम के बाकी कई मुख्य खिलाड़ी इस अभ्यास सत्र में मौजूद नहीं रहे।

शाम में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुख्य अभ्यास था जिसे रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर खिलाड़ियों की नामौजूदगी के कारण अभ्यास रद्द करना पड़ गया। टीम के गेंदबाजी प्रमुख पेसर शाहीन अफरीदी के अभी हाल ही में बुखार से ठीक होने जबकि सेंचुरी लगाने वाले स्टार ओपनर अब्दुल्लाह शफीक की तबियत अच्छी न होने की पुख्ता जानकारी मिली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें – समलैंगिक विवाह पर SC ने सुनाया फरमान, साथी चुनने का सबको अधिकार, कानूनी दर्जा दे सरकार

पाकिस्तान की अभी तक की परफार्मेंस

बता दें कि विश्व कप 2023 में पाकिस्तान ने अभी तक कुल तीन मैच खेले है जिसमें से दो में जीत हासिल की है। पहली जीत नीदरलैंड्स के खिलाफ और दूसरी श्रीलंका के विरुद्ध वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल किया। हालांकि तीसरा मुकाबला भारत के खिलाफ था जिसे जीतने में वे सफल न हो सकें।

पाकिस्तानी विश्वकप स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Ayush Krishn Tripathi

Ayush Krishn Tripathi

About Author

आयुष कृष्ण त्रिपाठी, पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा फोटोग्राफी इनकी हॉबी है। इनकी बेहतरीन तस्वीरों के लिए इन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी सम्मानित किया जा चुका है। सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

WI INDIA 2nd ODI
Sports

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप, मैच हारे

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गये दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट
ICC World Cup 2023
Sports

पेटीएम और बुक माय शो पर ऑनलाइन बिकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टिकटों की बिक्री पेटीएम और बुक माय

This will close in 0 seconds