Sports

England Vs Afghanistan : अफगानिस्तान की क्वालिटी स्पिनिंग ने डिफेंडिंग चैंपियन को 69 रनों से हराया

England Vs Afaganistan

द लोकतंत्र : World Cup का 13वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान ( England Vs Afghanistan ) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने गेंदबाजी चुनी। जवाब में अफगानिस्तान ने 285 का लक्ष्य दिया। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम  40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

अफगानिस्तान ओपनर्स की शतकीय साझेदारी

अफगानिस्तान खेमे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। ओपनर रेहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 114 रन की शतकीय साझेदारी हुई जिसमें गुरबाज ने 140.35 की स्ट्राइक रेट से 80(57) तो वहीं इब्राहिम जादरान ने 58.33 की स्ट्राइक रेट से 28(48) रन बनाए।

19वें ओवर में गुरबाज के रनआउट होने के बाद अफगानिस्तान खेमा मुश्किल में पड़ गया लेकिन इकराम अलिखिल ने मुजीब उर रहमान के साथ मिलकर पारी को संभाला। इकराम ने 66 गेंदो पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि मुजीब उर रहमान ने 1 छक्के और 3 चौकों से 16 गेंदो पर 28 रन बना टीम को सहयोग दिया। ऑलराउंडर राशिद खान ने भी 23 गेंदो पर 22 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. जबकि तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को दो, इसके अलावा रीस टॉप्ली, लियाम लिविंग्स्टोन और जो रूट को एक-एक सफलता मिली.

अफगानी स्पिनर्स की फिरकी में फंस गया इंग्लैंड

करामाती राशिद खान और मुजीब उर रहमान की फिरकी में बुरी तरह फसे इंगलैंड के बल्लेबाज। दूसरे ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो फजलहक फारूकी को अपना विकेट दे बैठे। जो रूट भी ज्यादा देर टिक न सकें और 7वें ही ओवर में मुजीब को अपना विकेट दे पवेलियन लौटे। डेविड मलान भी मोहम्मद नबी की हल्की ड्रिफ्ट हुई गेंद को ड्राइव करने में पूरी तरह असफल हो बोल्ड हो बैठें । हैरी ब्रुक आक्रामक क्रिकेट खेल इंगलैंड को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की। पर 35वें ओवर में मुजीब की दूसरी गेंद पर ब्रुक बल्ले का किनारा इकराम अलीखिल को दे बैठे। ब्रुक ने 108.20 स्ट्राइक रेट से 66 रन की अर्धशतीकीय पारी खेली।

राशिद खान ने 41 वें ओवर में मार्क वुड को बोल्ड कर इंगलैंड को 215 रनों पे समेट दिया। अफगानिस्तान की इस जीत से उनका वनडे वर्ल्ड कप में लागातार 14 मैचों की हार का सिलसिला भी खत्म हुआ। प्लेयर ऑफ द मैच बने अफगान गेंदबाज मुजीब उर रहमान। 10ओवर में एक मेडन 5.10 की इकोनॉमी से 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें – पूर्व जदयू नेता अरुण कुमार का बड़ा दावा, सीएम नीतीश कुमार को दी जा रही है भूलने वाली दवाई

दोनों टीमों की प्लेयिंग 11

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Sneha Srivastava

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

WI INDIA 2nd ODI
Sports

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप, मैच हारे

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गये दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट
ICC World Cup 2023
Sports

पेटीएम और बुक माय शो पर ऑनलाइन बिकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टिकटों की बिक्री पेटीएम और बुक माय