द लोकतंत्र: सेमिफाइनल और भारत की राह दूर नहीं अगर ये कहा जाए तो शायद यह गलत नहीं होगा। जबरदस्त फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराते हुए विश्वकप 2023 में जीत का चौका लगाया। इस मैच मे किंग कोहली ने विनिंग सिक्स लगाते हुए अपने वनडे करियर का 48वां शतक भी जड़ा। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब विराट कोहली 0/2(0.3) , 103*(97) को मिला।
भारत के गेंदबाजों का दबदबा रहा कायम
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला गया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेशी ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने ऑपनर्स की साझेदारी ज्यादा चलने नहीं दी। 93 रन पे ओपनर्स की साझेदारी तोड़ते हुए हसन को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। फिर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा ने भी 2 -2 विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर ने भी टीम के लिए एक विकेट हासिल किया। बांग्लादेश बल्लेबाजों में हसन ने 51, लिटन दास 66, महमुदलाह 46, और मुशफिकर रहीम ने 38 रन बनाए ।
किंग कोहली का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 78वां शतक
बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय खेमें ने 41.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। ओपनर्स ने पिछले मैच की तरह इस बार भी तूफानी शुरुआत की। रोहित शर्मा 48(40), शुभमन गिल 53(55), श्रेयस 19(25), केएल राहुल 34(34) बनाए। तो वहीं चेजमास्टर कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ भारत की जीत की राह आसान बना दी। बता दें कि भारतीय टीम का पहला विकेट गिरने के बाद भारत को जीत के लिए महज 179 रन चाहिए थे जिसमें से 6 चौके और 4 छक्के संग किंग कोहली ने 103* रनों की धमाकेदार पारी खेली।
किंग कोहली अपने इस शतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। साथ ही विराट का वर्ल्ड कप में चेज करते हुए ये पहला शतक था। वे बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 49 शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से कोहली महज एक शतक दूर है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या की भव्यता, सौंदर्यता और पवित्रता को और विस्तारित करने को लगभग तैयार है प्रभु श्रीराम का धाम
चोटिल हुए हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या नौवां ओवर करते हुए इंजर्ड हो गए। फिर उनकी जगह विराट कोहली ने गेंदबाजी की। हार्दिक पंड्या ने मैदान में फिजियो से उपचार भी कराया लेकिन वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे। उनकी नामौजूदगी पर विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया। भारतीय टीम अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। विश्वकप में न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम की तरह ही शानदार फॉर्म में चल रही है और एक भी मैच नहीं हारी।
दोनों टीमों की प्लेयिंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम