द लोकतंत्र : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट मेच में गुरुवार रात अफगानिस्तान पर महज़ एक विकेट से पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली जिसके नायक रहें नसीम शाह। और यही वजह रही कि नसीम ने इस जीत का जश्न अपना बल्ला और हेलमेट फेक कर मैदान में दौड़ लगाकर मनाया। डग आउट में बैठ बाकी खिलाडियों और स्टाफ का रिएक्शन भी देखने योग्य था।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान : 50 ओवर में पांच विकेट पर 300 रन
बता दें कि अफगानिस्तान ने इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रेहमानुलाह गुरबाज की शतकीय पारी के दम पर 300 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसे पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर ली। पांचवीं गेंद पर नसीम के चौके के बदोलत तीन मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
हालांकि आपको बता दें कि पाकिस्तान की इस जीत तक पहुंचाने की राह काफ़ी रोमांचक रही। पहले ओवर में शादाब खान ने 16 रन बटोरकर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई थी। लेकिन आखिरी ओवर में जब उन्हें जीत के लिए मात्र 11 रनों की जरूरत थी फजलहक फारूकी ने शादाब को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर मैच को अफगानिस्तान की ओर झुका दिया था। जो कि पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित होता। लेकिन इसके पहले ही मैच के आखिरी ओवर में नसीम शाह के दो दनदनाते हुए चौकों ने पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित कर दी।
यह भी पढ़ें : जातिगत सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, कहा – जबतक प्रथम दृष्टया मामला नहीं बनता हम रोक नहीं लगाने वाले
इससे पहले अफगानिस्तान ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 300 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए आधे रन तो रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। उन्होंने 151 गेंद पर 151 रन की पारी खेली। इस दौरान 14 चौके और तीन छक्के लगाए। गुरबाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने।