द लोकतंत्र : भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 का फाइनल महामुकाबला रविवार को शुरू होते ही खत्म हो गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिससे वो भारतीय टीम को एक बडा लक्ष्य देकर दबाव बना सकें। लेकिन उनकी ये सोच महज एक सपना बन के रह गई। मैच की शुरुआत में बुमराह ने श्रीलंका की टीम को पहला झटका दिया। उसके बाद मोहम्मद सिराज की जो आंधी चली उसमें श्रीलंकाई खिलाड़ी झेल न सके।
एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने कई रिकार्ड अपने नाम किए
मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर डालने से पहले शायद ही किसी को इस बात का अंदाजा हो कि यह भारतीय टीम के एशिया कप फतह करने का निर्णायक स्पेल होने वाला है। भारत की जीत में मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही। सिराज ने अपने वनडे करियर का सबसे बेहतरीन सात ओवरों का 6-21 का स्पेल डाला जिसमें एक मेडन भी शामिल था।
हार्दिक पंड्या ने भी वेल्लालेग, प्रमोद मधुसुदन, पथिराना का विकेट झटका। भारतीय टीम की ये पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए अबतक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस रही जिससे श्रीलंकन खेमा एशिया कप फाइनल में भारत को महज 50 रनों का लक्ष्य दे सका।
अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 1 ओवर में 4 विकेट लेकर सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज हो गए। श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से एक पारी में 5 विकेट लेने के श्रीलंका के ही पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में वनडे में 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 1002 गेंदे खर्च की। इस प्रारूप में वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले वे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर यह रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस (847 गेंद) के नाम पर है।
एशिया कप में टीम इंडिया ने दोहरा दिया 39 साल पुराना इतिहास
टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपना 8वां एशिया कप का खिताब जीत लिया। 1984 में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप का पहला खिताब जीता था। 1984 में भी भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज का तूफानी बॉलिंग, फाइनल में 50 पर ढेर हुआ श्रीलंका
मोहम्मद सिराज के 6, हार्दिक पांड्या के 3 और जसप्रीत बुमराह के एक विकेट की बदौलत पूरी श्रीलंकाई टीम 50 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने महज 37 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने नाबाद 27 रन और ईशान किशन ने नाबाद 23 रन बनाए।