द लोकतंत्र : World Cup 2023 भारत-पाकिस्तान महामुकाबला दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिसपे वे खरे उतरे। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का आसान लक्ष्य दिया है।
बाबर-रिज़वान ने साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाला
पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ कप्तान बाबर आज़म ही अर्धशतक जड़ पाए। अर्धशतक पूरा करते ही मोहम्मद सिराज ने सबसे महत्वपूर्ण विकेट ले उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया तो वहीं मोहम्मद रिज़वान को अर्धशतक जड़ने से पहले ही 49 रन पर ऑफकटर से जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। पाकिस्तान की तरफ़ से तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी में बाबर ने 34, रिज़वान ने 47 रन बनाए।
36 रन के भीतर 8 बल्लेबाज गए वापस
155/2 से 191 में महज 36 रन बन सके पाकिस्तान बल्लेबाज। भारतीय गेंदबाजों में बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा सभी ने 2-2 विकेट झटके तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर में 12 रन दें 6.00 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की।
यह भी पढ़ें: देवरिया का यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण संरक्षण हेतु शुरू की अनोखी मुहीम
ऐसे गिरे विकेट
41-1 (7.6)
73-2 (12.3)
155-3 (29.4)
162-4 (32.2)
166-5 (32.6)
168-6 (33.6)
171-7 (35.2)
187-8 (39.6)
187-9 (40.1)
191-10 (42.5)
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।