Advertisement Carousel
Technology

फोन में चींटी की चाल चल रहा है इंटरनेट? इन 2 जादुई ट्रिक्स को आजमाएं, फिर देखें कमाल!

The loktnatra

द लोकतंत्र : आजकल की डिजिटल दुनिया में अगर फोन का इंटरनेट स्लो हो जाए, तो मानो सारे काम रुक जाते हैं। चाहे आप ऑफिस का कोई जरूरी काम कर रहे हों या सफर के दौरान कोई वीडियो देख रहे हों, ‘बफरिंग’ का चक्का घूमते ही गुस्सा आने लगता है। कई बार तो नेटवर्क बिल्कुल गायब हो जाता है जिसे हम ‘डेड ज़ोन’ कहते हैं। इमरजेंसी में तो यह स्थिति और भी परेशान करने वाली होती है।

अगर आप भी स्लो इंटरनेट की इस समस्या से परेशान हैं, तो घबराइए मत। आपको किसी महंगे प्लान या नया फोन लेने की जरूरत नहीं है। बस इन 2 छोटी लेकिन असरदार ट्रिक्स को अपनाएं, और आपका इंटरनेट रॉकेट की तरह दौड़ने लगेगा।

1. एयरप्लेन मोड: नेटवर्क को करें ‘रीसेट’

हमारा स्मार्टफोन पास के मोबाइल टावर से सिग्नल पकड़कर इंटरनेट चलाता है। जब हम सफर कर रहे होते हैं, तो फोन एक टावर से दूसरे टावर पर स्विच करता है। कई बार फोन पुराने या दूर वाले टावर से ही चिपका रहता है, जिससे सिग्नल कमजोर हो जाते हैं और इंटरनेट धीमा पड़ जाता है।

क्या करें? बस अपने फोन के ‘एयरप्लेन मोड’ (Airplane Mode) को ऑन करें और 5-10 सेकंड बाद इसे बंद कर दें। ऐसा करने से आपके फोन का नेटवर्क कनेक्शन पूरी तरह रीसेट हो जाता है। अब आपका फोन ऑटोमैटिकली सबसे नजदीकी और मजबूत सिग्नल वाले टावर से कनेक्ट होगा, जिससे इंटरनेट की स्पीड तुरंत बढ़ जाएगी।

2. ‘कैश’ (Cache) क्लियर करें: फोन को दें थोड़ी सांस

क्या आप जानते हैं कि जब भी आप कोई वेबसाइट खोलते हैं या कोई ऐप चलाते हैं, तो आपका फोन उसका कुछ डेटा अपने पास जमा कर लेता है? इसे ‘कैश डेटा’ कहते हैं। इसका फायदा यह है कि अगली बार वह ऐप जल्दी खुलती है। लेकिन जब यह डेटा बहुत ज्यादा हो जाता है, तो यह फोन की परफॉरमेंस और इंटरनेट स्पीड दोनों को धीमा कर देता है।

कैसे बढ़ाएं स्पीड? अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और समय-समय पर ऐप्स का ‘कैश क्लियर’ (Clear Cache) करते रहें। इससे आपके फोन की मेमोरी भी खाली होगी और इंटरनेट ब्राउजिंग पहले से ज्यादा तेज और स्मूद हो जाएगी। यह ट्रिक तब सबसे ज्यादा काम आती है जब कोई खास ऐप बहुत धीमी चल रही हो।

कुछ और भी हैं तरीके

इन दो मुख्य ट्रिक्स के अलावा, यह भी चेक करें कि कहीं बैकग्राउंड में कोई बड़ी फाइल डाउनलोड तो नहीं हो रही है। साथ ही, फोन को एक बार ‘रीस्टार्ट’ करना भी नेटवर्क की छोटी-मोटी समस्याओं को दूर कर देता है।

अगली बार जब आपका इंटरनेट धोखा दे, तो इन आसान उपायों को जरूर आजमाएं। बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के आपका फोन फिर से सुपरफास्ट इंटरनेट देने लगेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktantra
Technology

Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आए 5 धांसू अपडेट, अब बदल जाएगा आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस

द लोकतंत्र: Instagram लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी
the loktantra
Technology

WhatsApp Ask Meta AI Feature: व्हाट्सएप पर अब एक क्लिक में जान सकेंगे मैसेज की सच्चाई

द लोकतंत्र: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है ताकि उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो