द लोकतंत्र: रील्स देखने वाले इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब Instagram अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसा फीचर ला रहा है, जिससे यूजर्स रील्स को बिना रोके दूसरी ऐप्स भी चला पाएंगे। यानी अब अगर आप रील्स देखते हुए चैट करना चाहें, ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या किसी दूसरी ऐप का इस्तेमाल करना हो, तो भी रील्स मिनी विंडो में चलती रहेंगी।
दरअसल, कंपनी जल्द ही पिक्चर-इन-पिक्चर (Picture-in-Picture – PiP) मोड पेश करने वाली है, जो कि पहले से टिकटॉक में उपलब्ध है। इंस्टाग्राम ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में इसे ग्लोबली रोल आउट कर दिया जाएगा।
कैसे काम करेगा नया PiP फीचर?
इस फीचर को सेटिंग्स में जाकर ऑन या ऑफ किया जा सकेगा। अगर आप इसे इनेबल करते हैं, तो इंस्टाग्राम से बाहर निकलने के बाद भी स्क्रीन पर एक छोटी विंडो में रील्स चलती रहेंगी। यह विंडो फोन की स्क्रीन पर मूवेबल होगी, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे कहीं भी प्लेस कर सकेंगे।
इस फीचर के जरिए इंस्टाग्राम का मकसद यूजर्स को लंबे समय तक प्लेटफॉर्म से जोड़े रखना है। टिकटॉक में यह फीचर पहले से मौजूद है और अब इंस्टाग्राम भी इसे लाकर मुकाबले में खुद को मजबूत करना चाहता है।
क्यों जरूरी पड़ा यह फीचर?
आजकल शॉर्ट वीडियो कंटेंट की वजह से यूजर्स का अटेंशन स्पैन (ध्यान देने की क्षमता) कम हो रहा है। लोग मल्टीटास्किंग की आदत डाल चुके हैं, यानी एक ही समय पर कई काम करना चाहते हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम का यह नया फीचर उनकी इसी जरूरत को पूरा करेगा।
इस बदलाव से जहां यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा, वहीं कंपनी का एंगेजमेंट टाइम भी बढ़ेगा। भारत में भले ही टिकटॉक बैन है, लेकिन दुनिया के कई देशों में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। इस फीचर से इंस्टाग्राम को अपने प्रतिस्पर्धी से आगे निकलने का मौका मिल सकता है।
क्या फायदा होगा यूजर्स को?
रील्स को मिनी विंडो में चलाकर चैटिंग, कॉलिंग, शॉपिंग जैसी एक्टिविटी जारी रख पाएंगे।
मल्टीटास्किंग आसान होगी और ऐप्स के बीच स्विच करने की परेशानी नहीं होगी।
बैकग्राउंड में भी रील्स चलते रहने से एंटरटेनमेंट अनुभव और मजेदार होगा।
इंस्टाग्राम का PiP फीचर यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट साबित हो सकता है। इससे रील्स देखने का मजा दोगुना हो जाएगा और इंस्टाग्राम टिकटॉक जैसी सुविधाओं में बराबरी कर पाएगा। कंपनी की रणनीति साफ है यूजर्स को प्लेटफॉर्म से ज्यादा समय तक जोड़े रखना। आने वाले दिनों में यह फीचर शॉर्ट वीडियो इंडस्ट्री का गेम-चेंजर बन सकता है।