Advertisement Carousel
Technology

JioHotstar Price Hike: जियो हॉटस्टार का ग्राहकों को झटका, सब्सक्रिप्शन प्लान्स हुए महंगे, जानें नई दरें

The loktnatra

द लोकतंत्र : अगर आप फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए JioHotstar (जियो हॉटस्टार) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके बजट को बिगाड़ सकती है। कंपनी ने अपने पॉपुलर ‘सुपर’ और ‘प्रीमियम’ सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई कीमतें 28 जनवरी 2026 से लागू हो जाएंगी।

राहत की बात सिर्फ इतनी है कि जिन यूजर्स का मौजूदा प्लान अभी एक्टिव है, उन्हें एक्सपायरी तक पुरानी कीमत का ही फायदा मिलेगा। लेकिन नया रिचार्ज कराते समय आपको बढ़ी हुई दरें चुकानी होंगी।

JioHotstar ‘सुपर’ प्लान: अब कितना महंगा?

सुपर प्लान उन लोगों के लिए है जो दो डिवाइस पर विज्ञापन के साथ कंटेंट देखना पसंद करते हैं।

  • 3 महीने (Quarterly) वाला प्लान: पहले यह ₹299 का था, अब इसके लिए ₹349 देने होंगे।
  • सालाना (Annual) प्लान: पहले इसकी कीमत ₹899 थी, जो अब बढ़कर ₹1099 हो गई है (यानी सीधे ₹200 की बढ़ोतरी)।

‘प्रीमियम’ प्लान: ₹700 तक बढ़ी कीमतें

प्रीमियम प्लान में यूजर्स को 4 डिवाइस पर एक्सेस और एड-फ्री (विज्ञापन रहित) एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है।

  • 3 महीने (Quarterly) वाला प्लान: ₹499 वाला यह प्लान अब ₹699 का हो गया है।
  • सालाना (Annual) प्लान: सबसे बड़ा झटका एनुअल प्लान में लगा है। ₹1499 की जगह अब आपको ₹2199 खर्च करने होंगे। यानी अब आपको ₹700 एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे।

हॉलीवुड कंटेंट को लेकर बड़ा बदलाव

नए स्ट्रक्चर में कंपनी ने एक अच्छी खबर भी दी है। अब ‘सुपर’ और ‘प्रीमियम’ सब्सक्राइबर्स के लिए हॉलीवुड कंटेंट डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल रहेगा। वहीं, मोबाइल-टियर वाले ग्राहक एक छोटा ‘ऐड-ऑन’ लेकर अपनी पसंद के हिसाब से हॉलीवुड फिल्में और शो देख सकेंगे।

क्यों बढ़े दाम?

बाजार के जानकारों का मानना है कि बेहतर कंटेंट लाइब्रेरी, लाइव स्पोर्ट्स और एक्सक्लूसिव शो की बढ़ती लागत के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म्स धीरे-धीरे अपने दाम बढ़ा रहे हैं। जियो और हॉटस्टार के मर्जर के बाद यह कीमतों में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktantra
Technology

Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आए 5 धांसू अपडेट, अब बदल जाएगा आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस

द लोकतंत्र: Instagram लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी
the loktantra
Technology

WhatsApp Ask Meta AI Feature: व्हाट्सएप पर अब एक क्लिक में जान सकेंगे मैसेज की सच्चाई

द लोकतंत्र: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है ताकि उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो