Advertisement Carousel
Technology

Tech Guide: 6 घंटे हीटर चलाने पर कितना आएगा बिजली बिल? जानें 1500 वॉट हीटर का पूरा गणित, रूम साइज के हिसाब से हीटर न चुनने पर होगा बड़ा नुकसान

the loktntra

द लोकतंत्र : सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल बहुत आम है, लेकिन इसकी वजह से बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ जाता है। अगर आप भी अक्सर हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आपका हीटर एक दिन में कितनी बिजली (यूनिट) खर्च करता है और इस पर आपका कितना पैसा खर्च होता है।

बिजली खर्च निकालने के लिए आपको पूरा गणित समझना होगा। हम आपको 1500 वॉट वाले हीटर का उदाहरण देते हुए यह आसान फॉर्मूला समझा रहे हैं, जिसके बाद आप अपने वॉट वाले हीटर के हिसाब से भी बिजली खर्च निकाल सकते हैं।

हीटर की बिजली खपत: पूरा गणित समझें

मान लीजिए आपके पास 1500 वॉट का हीटर है, जिसे आप हर रोज 6 घंटे तक इस्तेमाल करते हैं।

1. वॉट ऑवर्स (Watt Hours) में खपत

सबसे पहले हम यह निकालते हैं कि 6 घंटे में हीटर ने कुल कितने वॉट घंटे बिजली खपत की:

वॉट घंटे = वॉट X घंटे

कुल खपत = 1500वॉट X 6 घंटे

कुल खपत = 9000 वॉट घंटे

यानी, 1500 वॉट वाला हीटर हर रोज 6 घंटे तक इस्तेमाल करने पर एक दिन में कुल 9000 वॉट घंटे की खपत करता है।

2. यूनिट्स (kWh) में बदलना

बिजली का बिल हमेशा किलोवॉट घंटे (kWh) या यूनिट में आता है। 1 यूनिट 1000 वॉट घंटे के बराबर होती है।

वॉट घंटों को यूनिट में बदलने के लिए आपको उसे 1000 से डिवाइड करना होगा:

यूनिट = वॉट घंटे \1000

यूनिट= 9000 \ 1000

यूनिट = 9

इसका मतलब है कि 1500 वॉट वाला हीटर 6 घंटे तक लगातार चलने पर 9 यूनिट बिजली खर्च करता है।

3. एक दिन का कुल खर्च (प्रति यूनिट ₹7 के हिसाब से)

अब मान लीजिए कि आपके एरिया में सरकार आपसे प्रति यूनिट बिजली के लिए ₹7 चार्ज करती है।

कुल खर्च = यूनिट X प्रति यूनिट चार्ज

कुल खर्च = 9 यूनिट X ₹7

कुल खर्च = ₹63

इस हिसाब से, एक दिन में 1500 वॉट वाले हीटर को 6 घंटे चलाने पर लगभग ₹63 की बिजली खर्च होगी।

रूम साइज के हिसाब से हीटर चुनना क्यों जरूरी?

बिजली का बिल कम रखने के लिए केवल हीटर की वॉट क्षमता ही नहीं, बल्कि रूम के साइज के हिसाब से हीटर चुनना भी बहुत जरूरी है।

  • बड़ा हीटर, छोटा कमरा: अगर रूम छोटा है और हीटर बड़ा (यानी ज्यादा वॉट का) है, तो इसका मतलब है कि आपने हीटर पर जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च कर दिए, क्योंकि कमरा जल्दी गर्म हो जाएगा और हीटर का इस्तेमाल कम करना पड़ेगा। लेकिन शुरुआती निवेश ज्यादा होगा।
  • छोटा हीटर, बड़ा कमरा: अगर रूम बड़ा है और हीटर छोटा (कम वॉट का) है, तो इसका मतलब यह है कि आपने पैसे बर्बाद कर दिए, क्योंकि:
    • बड़े रूम को छोटा हीटर गर्म करने के लिए ज्यादा वक्त लेगा।
    • ज्यादा देर तक हीटर चलेगा, यानी बिजली की ज्यादा खपत होगी।
    • बिजली की ज्यादा खपत का मतलब है ज्यादा बिजली बिल।

इसलिए, हमेशा रूम साइज के हिसाब से सही वॉट क्षमता वाला हीटर ही चुनें और हीटर को बिना वजह ज्यादा देर तक न चलाएं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktantra
Technology

Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आए 5 धांसू अपडेट, अब बदल जाएगा आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस

द लोकतंत्र: Instagram लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी
the loktantra
Technology

WhatsApp Ask Meta AI Feature: व्हाट्सएप पर अब एक क्लिक में जान सकेंगे मैसेज की सच्चाई

द लोकतंत्र: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है ताकि उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो