Advertisement Carousel
Technology

Top 5 Gadgets of 2025 जिन्होंने डिजाइन, गेमिंग और AI इंटीग्रेशन की सीमाओं को किया पार, ROG Xbox Ally और iPhone Air ने बदला बाज़ार

The loktnatra

द लोकतंत्र : साल 2025 ने गैजेट की दुनिया में सिर्फ इवोल्यूशन ही नहीं, बल्कि वास्तविक क्रांति पेश की है। यह ऐसा साल रहा जहां तकनीकी कंपनियों ने पुराने फीचर्स को बेहतर बनाने के बजाय बिल्कुल नए आइडिया पेश किए। हैंडहेल्ड कंसोल और AI इंटीग्रेशन से लेकर डिजाइन की सीमाओं को तोड़ने वाले अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन तक, इन पांच डिवाइस ने 2025 को तकनीकी रूप से खास बना दिया।

ROG Xbox Ally: कंसोल और PC का संगम

ROG Xbox Ally ने गेमिंग की दो दुनियाओं को एक साथ लाकर हैंडहेल्ड सेगमेंट में बड़ा बदलाव किया। Windows 11 पर चलने वाला यह डिवाइस कंसोल की सादगी और PC की फ्रीडम को मिलाता है। इसका सबसे खास फीचर है ‘Xbox फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस’, जो विशेष रूप से हैंडहेल्ड के लिए तैयार किया गया है। यह इंटरफेस बैकग्राउंड प्रोसेस को कम करता है और तेज परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। फिलहाल कोई अन्य Windows हैंडहेल्ड इतना प्राकृतिक Xbox इंटरफेस नहीं देता।

iPhone Air और Galaxy S25 Edge: स्लिम डिजाइन की नई परिभाषा

Apple और Samsung ने 2025 में फ्लैगशिप डिवाइस को अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के नए स्तर पर पहुंचाया।

  • iPhone Air: सिर्फ 5.6mm पतला और 165g हल्का होने के बावजूद, A19 Pro चिप के साथ यह Pro-ग्रेड परफॉर्मेंस देता है। इसमें 6.5-इंच Super Retina XDR OLED 120Hz डिस्प्ले है और यह इंटेलिजेंस और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन पर जोर देता है।
  • Galaxy S25 Edge: 5.8mm की मोटाई और 163g वजन के साथ आया यह फोन Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट के साथ टॉप-टियर AI और विजुअल क्वालिटी देता है। इसमें 6.7-इंच QHD+ Dynamic AMOLED 2X पैनल और 12GB RAM है।

इन दोनों फोनों ने अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के कॉन्सेप्ट को बिल्कुल अलग तरीके से पेश किया, जिससे ये 2025 के सबसे खास स्मार्टफोन बन गए।

AirPods 4 ANC: ओपन-ईयर में नॉइज़ कैंसिलेशन

Apple के AirPods 4 ANC ने ऑडियो तकनीक में एक बड़ा कदम बढ़ाया — यह पहला ओपन-ईयर ईयरबड है जिसमें सक्रिय नॉइज़ कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation) है। H2 चिप, एडवांस माइक्रोफोन और कम्प्यूटेशनल ऑडियो मिलकर बिना कान बंद किए नॉइज़ कैंसिल करते हैं। Adaptive Audio, Transparency Mode और Conversation Awareness जैसे फीचर्स इसे साल का सबसे इनोवेटिव ईयरबड बनाते हैं।

Amazon Echo Spot: सुविधाजनक स्मार्ट बेडसाइड डिस्प्ले

Echo Spot स्मार्ट स्पीकर और मिनी-डिस्प्ले के रूप में काम करता है। इसका अनोखा गोलाकार डिस्प्ले समय, मौसम और म्यूजिक जैसी जानकारी दिखाता है जबकि Alexa आवाज से कंट्रोल संभालती है। टच और वॉइस कंट्रोल के साथ इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे 2025 का सबसे सुविधाजनक बेडसाइड गैजेट बनाता है।

Ray-Ban Meta Glasses: हैंड्स-फ्री AI का भविष्य

Ray-Ban Meta Glasses ने AI वेयरेबल्स को आम उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाया। यह भारत में उपलब्ध एकमात्र बड़े स्मार्टग्लासेस हैं जो पूरी तरह से हैंड्स-फ्री स्मार्ट असिस्टेंस देते हैं। Meta AI ऑब्जेक्ट पहचान सकता है, सुझाव दे सकता है और बार-बार वेक वर्ड बोले बिना भी बात कर सकता है। Gen 2 में 8 घंटे तक बैटरी और 60fps पर 3K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी मजबूत हार्डवेयर क्षमताएं हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktantra
Technology

Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आए 5 धांसू अपडेट, अब बदल जाएगा आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस

द लोकतंत्र: Instagram लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी
the loktantra
Technology

WhatsApp Ask Meta AI Feature: व्हाट्सएप पर अब एक क्लिक में जान सकेंगे मैसेज की सच्चाई

द लोकतंत्र: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है ताकि उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो