द लोकतंत्र: आजकल इंटरनेट और मोबाइल पर स्कैम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें ठग WhatsApp Wedding Card Scam के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं।
दरअसल, स्कैमर्स व्हाट्सऐप पर वेडिंग कार्ड के नाम पर एक लिंक या फाइल भेजते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इस वेडिंग कार्ड पर क्लिक करता है, उसके मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है। इस फाइल के जरिए स्कैमर्स पीड़ित के फोन से बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड और अन्य निजी जानकारी चुरा लेते हैं। इसके बाद उनके बैंक खाते से पैसा निकाल लिया जाता है।
महाराष्ट्र से सामने आया मामला
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक सरकारी कर्मचारी के साथ ऐसा ही मामला हुआ। उसके व्हाट्सऐप पर एक अनजान नंबर से “वेडिंग कार्ड” का मैसेज आया। मैसेज में लिखा था, “वेलकम, शादी में जरूर आइए।” जैसे ही कर्मचारी ने इस पर क्लिक किया, उसके खाते से कुछ ही देर में 1.90 लाख रुपये गायब हो गए।
जांच में पता चला कि यह “वेडिंग कार्ड” दरअसल एक APK फाइल थी। इस फाइल के जरिए स्कैमर्स ने उसके फोन का डेटा चुरा लिया और बैंक खाते में सेंध लगा दी। पीड़ित ने तुरंत इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल भी एक ऐसा ही स्कैम सामने आया था, जब स्कैमर्स ने वेडिंग कार्ड के बहाने मालवेयर भेजकर कई लोगों से ठगी की थी। अब एक बार फिर इस तरह के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।
खुद को कैसे बचाएं इस फ्रॉड से?
ऐसे मामलों से बचने के लिए कुछ सावधानियां अपनाना बेहद जरूरी है:
अनजान नंबर या संदिग्ध मैसेज से आई किसी भी फाइल या लिंक पर क्लिक न करें।
यदि कोई वेडिंग कार्ड या इनविटेशन लिंक भेजता है, तो पहले उस व्यक्ति से फोन पर संपर्क करके सत्यापित करें।
अपने मोबाइल में हमेशा एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल रखें।
किसी भी अनजान वेबसाइट या APK फाइल को डाउनलोड न करें।
संदिग्ध मैसेज भेजने वाले नंबर को तुरंत ब्लॉक करें और साइबर सेल या पुलिस को जानकारी दें।
टेक्नोलॉजी के इस दौर में जहां ऑनलाइन सुविधाओं ने जीवन आसान बनाया है, वहीं साइबर अपराधी इसका गलत फायदा उठाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसलिए डिजिटल दुनिया में हमेशा सतर्क रहना ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।