Advertisement Carousel
Technology

Windows 10 सपोर्ट खत्म: जानिए 14 अक्टूबर के बाद यूजर्स को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा

Windows 10 support ends: Know the challenges users will face after October 14

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : Windows 10 यूजर्स के लिए चेतावनी का समय आ गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस महीने से Windows 10 के लिए टेक्निकल और सिक्योरिटी सपोर्ट बंद करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के अनुसार 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 के लिए कोई नया अपडेट या सुरक्षा पैच जारी नहीं होगा। इसका मतलब है कि इस तारीख के बाद Windows 10 पर चलने वाले कंप्यूटर या लैपटॉप में यदि कोई सुरक्षा खामी, बग या साइबर अटैक का खतरा सामने आता है तो माइक्रोसॉफ्ट इसे ठीक नहीं करेगा।

सपोर्ट खत्म होने के बाद क्या सिस्टम काम करना बंद कर देंगे?

हालांकि, कई लोग सोच रहे हैं कि सपोर्ट खत्म होने के बाद उनके सिस्टम काम करना बंद कर देंगे। यह धारणा पूरी तरह गलत है। 14 अक्टूबर के बाद भी Windows 10 सिस्टम वैसे ही काम करते रहेंगे। फर्क केवल इतना होगा कि अब माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से सिस्टम के लिए कोई नया अपडेट या पैच नहीं आएगा। Windows 10 का पहला वर्ज़न जुलाई 2015 में लॉन्च किया गया था और करीब 10 साल बाद इसका सपोर्ट खत्म हो रहा है।

सपोर्ट खत्म होने के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट अपने डिफेंडर एंटीवायरस को अक्टूबर 2028 तक सिक्योरिटी अपडेट देता रहेगा। इसका मतलब है कि Windows 10 पर काम कर रहे यूजर्स को बेसिक लेवल की सुरक्षा मिलती रहेगी। इसके अलावा कंपनी ने Extended Security Updates (ESU) प्रोग्राम भी शुरू किया है।

15 अक्टूबर से यूजर्स इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके तहत वे फ्री Windows बैकअप ले पाएंगे या 30 डॉलर (लगभग 2,650 रुपये) देकर एक साल की अतिरिक्त सुरक्षा कवरेज पा सकते हैं। बिजनसेस के लिए ESU प्रोग्राम की कीमत 61 डॉलर (लगभग 5,400 रुपये) है और इसे तीन साल तक रिन्यू किया जा सकता है।

Windows 10 का सपोर्ट खत्म होने से बढ़ेगा साइबर अटैक का ख़तरा

इस कदम से लाखों यूजर्स मुश्किल में हैं। अमेरिकी उपभोक्ता संगठन Consumer Reports के अनुसार, कई ऐसे डिवाइस हैं जिन्हें Windows 11 पर अपग्रेड नहीं किया जा सकता। ऐसे में Windows 10 का सपोर्ट खत्म होने से ये डिवाइस साइबर अटैक्स के लिए अधिक संवेदनशील हो जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2025 तक पूरी दुनिया में लगभग 46 प्रतिशत यूजर्स Windows 10 ही इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें अधिकांश के सिस्टम Windows 11 की न्यूनतम जरूरतों को पूरा नहीं करते।

इसलिए, अगर आप भी Windows 10 इस्तेमाल कर रहे हैं तो 14 अक्टूबर से पहले अपने सिस्टम और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। ESU प्रोग्राम या अन्य सुरक्षा उपायों के जरिए आप अपने कंप्यूटर को संभावित खतरों से बचा सकते हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktantra
Technology

Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आए 5 धांसू अपडेट, अब बदल जाएगा आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस

द लोकतंत्र: Instagram लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी
the loktantra
Technology

WhatsApp Ask Meta AI Feature: व्हाट्सएप पर अब एक क्लिक में जान सकेंगे मैसेज की सच्चाई

द लोकतंत्र: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है ताकि उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो