Advertisement Carousel
Uncategorized

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS अधिकारियों की बदली जिम्मेदारियां

Major administrative reshuffle in Uttar Pradesh: IAS officers transferred on September 18

द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने तबादलों की श्रृंखला जारी रखते हुए गुरुवार, 18 सितंबर 2025 को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कई वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया। इससे पहले 17 सितंबर को 44 पीपीएस अफसर और 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। नई सूची में IAS शशि प्रकाश गोयल सहित कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

IAS अधिकारियों के तबादले और नई जिम्मेदारियां

  1. भूपेंद्र एस. चौधरी को मंडलायुक्त, बरेली के पद पर नियुक्त किया गया।
  2. शशि प्रकाश गोयल को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकप, CEO यूपीडा, CEO उपशा, अपर मुख्य सचिव (समन्वय विभाग) तथा परियोजना निदेशक (यूपीडास्प) के पद से अवमुक्त किया गया।
  3. दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव (बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा) के पद से अवमुक्त कर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकप, CEO यूपीडा, अपर मुख्य सचिव (नागरिक उड्डयन एवं समन्वय विभाग) तथा परियोजना निदेशक (यूपीडास्य) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
  4. पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया।
  5. अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया।
  6. मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग नियुक्त किया गया।
  7. अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग बनाया गया।
  8. संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग से अवमुक्त करते हुए अन्य दायित्व यथावत रखे गए।
  9. अजय चौहान को अपने वर्तमान पद के साथ CEO, उपशा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
  10. आलोक कुमार (तृतीय) को प्रमुख सचिव, यूपी पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन तथा निदेशक, हिन्दी संस्थान से अवमुक्त कर नोडल अधिकारी, जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
  11. पी. गुरुप्रसाद को प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग से हटाकर नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
  12. मनीष चौहान सचिवालय प्रशासन, यूपी पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन तथा निदेशक, हिन्दी संस्थान के पद पर यथावत रहेंगे।
  13. रणवीर प्रसाद को अपने वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
  14. अनामिका सिंह को आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग नियुक्त किया गया।

दरअसल, यूपी में लगातार “तबादला एक्सप्रेस” चल रही है। बीते कुछ दिनों में पीपीएस, आईपीएस और अब आईएएस अधिकारियों के लगातार हो रहे फेरबदल से साफ है कि सरकार प्रशासनिक मशीनरी को नई धार देने के मूड में है। ताज़ा बदलावों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, राजस्व और औद्योगिक विकास जैसे अहम क्षेत्रों में नई ऊर्जा और तेज़ी लाने की कोशिश दिख रही है। माना जा रहा है कि यह ‘तबादला एक्सप्रेस’ आने वाले महीनों में भी जारी रह सकती है, ताकि राज्य की नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन और विकास योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर गति दी जा सके।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Israel Gaza conflict
Uncategorized

Israel Gaza conflict : इजराइल पर आतंकी हमला, गाजा से इस्राइल पर दागे गए रॉकेट, सीमावर्ती शहरों में घुसे आतंकी

द लोकतंत्र : Israel Gaza conflict मिडिल ईस्ट में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर युद्ध की स्थिति
Congress called Budget 2024 a copycat budget, said- it is not a budget for the country's progress but a budget for saving the Modi government
Uncategorized

कांग्रेस अध्यक्ष ने Budget 2024 को बताया नकलची बजट, अन्य नेताओं ने क्या कहा जानिए

द लोकतंत्र : आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट (Budget 2024) पेश किया।