Advertisement Carousel
Uncategorized

राहुल गांधी ने कोलंबिया में कहा – RSS और भाजपा की विचारधारा कमजोरों को दबाने पर आधारित

Rahul Gandhi said in Colombia – the ideology of RSS and BJP is based on suppressing the weak.

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। संघ और भाजपा इसे जोर-शोर से मना रहे हैं और संगठन की सेवाओं और योगदान को बड़े पैमाने पर प्रदर्शित किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कोलंबिया के ईआईए यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस और भाजपा की विचारधारा पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा ‘कायरता’ पर आधारित है, जो कमजोरों को दबाने और ताकतवरों से डरकर भागने पर टिकी है।

उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के 2023 के बयान का हवाला देते हुए कहा कि चीन की शक्ति को देखकर भारत को बचने की सलाह दी जाती है। राहुल गांधी ने इसे आरएसएस-भाजपा की सोच से जोड़ते हुए कहा, जो ताकतवर है उससे डरें, और जो कमजोर है उसे दबाएं।

कायरता ही आरएसएस की विचारधारा

कांग्रेस नेता ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की किताब का भी उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि सावरकर और उनके साथियों ने एक मुसलमान व्यक्ति को पीटा और इसे जीत मान लिया। राहुल गांधी ने कहा कि अगर पांच लोग मिलकर एक अकेले इंसान को मारते हैं और इसे जीत मानते हैं, तो यह कायरता है। यही आरएसएस की विचारधारा है, जिसमें कमजोरों को पीटना और डर का इस्तेमाल करना शामिल है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र पर हो रहे हमले हैं। उन्होंने बताया कि देश में कई धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं, और लोकतंत्र इन्हें जगह देता है। लेकिन वर्तमान समय में लोकतांत्रिक ढांचा ही हमले में है, जो भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने देश की ताकतों और खामियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत में इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर और अन्य क्षेत्रों में बहुत क्षमता है, लेकिन देश की संरचना में मौजूद खामियां सुधार की मांग करती हैं। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करना और कमजोरों के अधिकारों की सुरक्षा करना भारत के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Israel Gaza conflict
Uncategorized

Israel Gaza conflict : इजराइल पर आतंकी हमला, गाजा से इस्राइल पर दागे गए रॉकेट, सीमावर्ती शहरों में घुसे आतंकी

द लोकतंत्र : Israel Gaza conflict मिडिल ईस्ट में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर युद्ध की स्थिति
Congress called Budget 2024 a copycat budget, said- it is not a budget for the country's progress but a budget for saving the Modi government
Uncategorized

कांग्रेस अध्यक्ष ने Budget 2024 को बताया नकलची बजट, अन्य नेताओं ने क्या कहा जानिए

द लोकतंत्र : आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट (Budget 2024) पेश किया।