National

Agniveer Result 2025: छत्तीसगढ़ के 680 युवाओं का अग्निवीर के रूप में चयन, 1 मई से होगी ट्रेनिंग शुरू

680 youths of Chhattisgarh selected as Agniveer, training will start from May 1

द लोकतंत्र : Agniveer Result 2025: भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के 680 युवा सफल होकर सेना में भर्ती होने के अपने सपने को साकार करने जा रहे हैं। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने अग्निवीर जीडी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दी है।

24 मार्च को रिपोर्टिंग अनिवार्य

सभी सफल उम्मीदवारों को 24 मार्च की सुबह 6:30 बजे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थित सेना भर्ती कार्यालय में उपस्थित होना होगा। इस दौरान प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बता दें, चयनित युवाओं की ट्रेनिंग 1 मई 2025 से शुरू होगी, जहां उन्हें विभिन्न सैन्य प्रशिक्षण केंद्रों में सेना के अनुशासन और कौशल का विकास कराया जाएगा। इस वर्ष कुल 6720 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 680 युवा अपने सपनों को साकार करते हुए भारतीय सेना में शामिल होने जा रहे हैं।

देश सेवा के लिए तैयार 680 युवा

छत्तीसगढ़ के ये 680 युवा अब अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। इस चयन के साथ न केवल उनके परिवारों, बल्कि पूरे राज्य में गर्व और उत्साह का माहौल है। युवाओं का कहना है कि वे देश सेवा और राष्ट्र की रक्षा के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर नेचरसोल फाउंडेशन और जागृति का अभियान, वृक्षारोपण से आर्थिक समृद्धि का बताया मंत्र

अग्निवीर योजना के तहत चयनित युवाओं को चार साल की सेवा का अवसर मिलेगा, जिसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को सेना में स्थायी भर्ती का भी मौका मिल सकता है। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है और आगामी ट्रेनिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds