Local News

परशुराम जयंती पर भीमचंडी धाम में गूंजे वेदों के मंत्र, शिव धाम फाउंडेशन ने कराया पावन धाम का जीर्णोद्धार

On Parshuram Jayanti, Vedic mantras resonated in Bhimchandi Dham, Shiv Dham Foundation renovated the holy Dham

द लोकतंत्र / वाराणसी : परशुराम जयंती के पावन अवसर पर वाराणसी स्थित भीमचंडी धाम में शिव धाम फाउंडेशन द्वारा भगवान परशुराम मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया गया। हजारों वर्ष पुराने इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अत्यंत विशिष्ट है, जहाँ भगवान शिव और भगवान परशुराम की दिव्य प्रतिमाएं प्रतिष्ठित हैं।

इस अवसर को और अधिक आध्यात्मिक बनाते हुए फाउंडेशन ने वैदिक परंपरा का संरक्षण करते हुए कई बाल बटुकों का उपनयन (जनेऊ) संस्कार भी सम्पन्न कराया। यह संस्कार वैदिक अध्ययन और आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है, जो प्राचीन गुरुकुल परंपरा से जुड़ा है।

शिव धाम फाउंडेशन द्वारा प्राचीन मंदिरों का संरक्षण और सनातन परंपराओं का पुनरुत्थान

बताते चलें, शिव धाम फाउंडेशन बीते कुछ वर्षों से से देशभर में प्राचीन मंदिरों के संरक्षण, सनातन परंपराओं के पुनरुत्थान और संत समाज की सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में भगवान परशुराम मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को भी फाउंडेशन ने पूर्ण श्रद्धा से सम्पन्न किया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत धार्मिक अनुष्ठान किया गया जिसमें देश की एकता, मानव कल्याण और लोकशांति के लिए विशेष वैदिक यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें विद्वान ब्राह्मणों ने गगनभेदी मंत्रोच्चारण के साथ भारतवर्ष की समृद्धि और सुरक्षा के लिए आहुतियाँ अर्पित कीं।

फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस आयोजन में कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शिव धाम फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री अमित त्रिवेदी, साधु सेवा प्रमुख श्री संजय पाठक, पिंटू उपाध्याय, कल्लू उपाध्याय, पुष्कर सिंह और भीमचंडी धाम के आचार्यगण शामिल थे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह