Advertisement Carousel
National

राफेल पर पाकिस्तान का दावा झूठा, तकनीकी खराबी से हुआ नुकसान: दसॉल्ट CEO

Pakistan's claim on Rafale is false, damage was caused due to technical fault: Dassault CEO

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : फ्रांस की जानी-मानी रक्षा कंपनी दसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) ने पाकिस्तान द्वारा राफेल विमानों को गिराने के दावे को खारिज करते हुए बड़ा बयान जारी किया है। कंपनी के चेयरमैन और CEO एरिक ट्रैपियर ने साफ़ कहा कि भारतीय वायुसेना का राफेल विमान ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी हमले का नहीं, बल्कि ऊँचाई पर आई तकनीकी खराबी का शिकार हुआ था।

ट्रैपियर ने फ्रांसीसी रक्षा पोर्टल Avion Chasse को दिए गए बयान में कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक राफेल विमान को तकनीकी कारणों से नुकसान हुआ, लेकिन यह किसी दुश्मन के हमले का परिणाम नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि दसॉल्ट के इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम SPECTRA ने इस बात की पुष्टि की है कि उड़ान के दौरान किसी भी तरह का शत्रुतापूर्ण संपर्क या मिसाइल टार्गेटिंग दर्ज नहीं हुई।

पाकिस्तान ने बिना सबूत किया दावा

गौरतलब है कि 7 मई 2025 से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच, पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) ने यह दावा किया था कि उसने भारतीय वायुसेना के 5 फाइटर जेट्स को मार गिराया, जिनमें 3 राफेल भी शामिल थे। पाकिस्तान के मुताबिक, उन्होंने J-10C फाइटर जेट से PL-15E लॉन्ग-रेंज मिसाइल का उपयोग किया था।

हालांकि, इस दावे के समर्थन में पाकिस्तान ने कोई वीडियो, फोटो या रडार डेटा पेश नहीं किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दसॉल्ट एविएशन ने इन दावों को “झूठा और बेबुनियाद” करार दिया।

दसॉल्ट पारदर्शिता में विश्वास रखती है

एरिक ट्रैपियर ने ज़ोर देते हुए कहा कि दसॉल्ट एविएशन कभी भी अपने विमानों से जुड़े किसी भी ऑपरेशनल नुकसान को छिपाती नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत से भेजे गए फ्लाइट लॉग्स में भी कोई ऐसा संकेत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो सके कि राफेल को किसी दुश्मन ने निशाना बनाया था।

इस बयान के साथ ही एक बार फिर यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान द्वारा राफेल को मार गिराने का दावा एक प्रचार मात्र था, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रम फैलाना था।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं