द लोकतंत्र : वैसे तो iPhone को लेकर लोगों की दीवानगी बहुत ज्यादा है। लेकिन क्या आप इस खबर पर विश्वास करेंगे कि महज iPhone से रील बनाने के लिए एक दम्पति ने अपना 8 माह का बच्चा बेच दिया ताकि वे आईफोन खरीद सकें। पश्चिम बंगाल से यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कथित तौर पर यहां एक मां-बाप ने आईफोन-14 खरीदने के लिए अपने आठ महीने के बच्चे को बेच दिया।
iPhone से रील इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए बच्चा बेच दिया
यह मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बच्चे के पिता की तलाश जारी है। दरअसल, रील्स बनाने के शौक को पूरा करने के लिए माँ ने 8 माह के बच्चे को बेच दिया।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक का कार्यकाल 15 सितंबर तक बढ़ाया
पड़ोसियों के मुताबिक, साथी और जयदेव की एक 7 साल की बेटी है और एक 8 महीने का बच्चा था। गत शनिवार से पड़ोसियों ने देखा कि घोष दम्पति की बेटा गायब है और उनके पास एक नया iPhone आ गया है। जिससे दोनों दम्पति रील बना रहे थे। पड़ोसियों के बार बार पूछने पर दंपति ने उन्हें बताया कि उन्होंने iPhone के लिए अपने बेटे को बेच दिया है। जानकारी के अनुसार प्रियंका घोष नाम की महिला ने बच्चे को खरीदा था। पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू करने के साथ ही प्रियंका को भी गिरफ्तार कर लिया।