Advertisement Carousel
Page 3

Don 3 Villain Update: विक्रांत मैसी की जगह अब बिग बॉस विनर बनेगा विलेन, मेकर्स ने किया बड़ा उलटफेर!

Don 3 Villain Update

द लोकतंत्र: फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की स्टारकास्ट और शूटिंग को लेकर आए दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। जहां एक तरफ रणवीर सिंह को बतौर नया डॉन फाइनल किया गया है, वहीं अब फिल्म के विलेन को लेकर भी दिलचस्प खबरें सामने आई हैं।

हाल ही में खबर आई थी कि विक्रांत मैसी ने फिल्म ‘डॉन 3’ को छोड़ दिया है। इसका कारण बताया गया कि उनके किरदार में वह गहराई नहीं थी, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इस फैसले से फिल्म के मेकर्स की चिंता और भी बढ़ गई, क्योंकि शूटिंग की डेट्स पास आ रही थीं।

पहले चर्चा थी कि विक्रांत की जगह विजय देवरकोंडा या आदित्य रॉय कपूर को कास्ट किया जा सकता है, लेकिन अब सामने आ रहा है कि फरहान अख्तर की टीम की नजर ‘बिग बॉस 18’ विजेता करणवीर मेहरा पर है।

करणवीर मेहरा बन सकते हैं डॉन 3 के विलेन?
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, करणवीर मेहरा डॉन 3 में विलेन के किरदार के लिए टॉप प्रेफरेंस पर हैं। सूत्रों के अनुसार, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन करणवीर को लेकर मेकर्स गंभीरता से सोच रहे हैं। करणवीर ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘सिला’ में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को हैरान कर दिया है, जिसमें वो भी एक ग्रे कैरेक्टर में नजर आएंगे।

फिल्म की स्टारकास्ट बनी रहस्य
डॉन 3 की स्टारकास्ट को लेकर पिछले कुछ महीनों से बहुत असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पहले खबर थी कि कियारा आडवाणी को रणवीर के साथ कास्ट किया गया है, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद कृति सेनन को कास्ट किया गया। अब विलेन की कास्टिंग भी टाल-मटोल का शिकार है।

करणवीर मेहरा ने टीवी इंडस्ट्री में अच्छा काम किया है और कई पॉपुलर सीरियल्स में नजर आए हैं। हालांकि फिल्मों में उनका करियर उतना सफल नहीं रहा, लेकिन डॉन 3 उनके लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक

This will close in 0 seconds